Sanjay dutt: संजय दत्त को याद आए जेल में बिताए दिन, कैद में रहकर सीखा ये हुनर!
Sanjay dutt: बॉलीवुड में संजय दत्त एक बहुत बड़े स्टार हैं. लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में एक ऐसा वक्त भी देखा है, जब उनका करियर खत्म होने की कगार पर था. एक्टर को गन रखने के जुर्म में 5 साल की सजा हुई थी जिसपर एक्टर ने अब खुलके बात की है.
नई दिल्ली: Sanjay dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों में अपनी आने वाली फिल्म 'लियो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें वह साउथ सुपरस्टार दलपति विजय के साथ नजर आएंगे. एक्टर इस बीच अपनी फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान संजय ने पुणे की यरवदा जेल में बिताए समय के बारे में खुलासा किया है. संजय को 1993 के विस्फोटों में गन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें जेल की सजा सुनाई गई थी.
पांच साल की हुई थी सजा
दरअसल साल 1993 में 12 मार्च को मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. जिसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे. एक्टर संजय दत्त को धमाके के दौरान अपने घर पर गन रखने के जुर्म में जेल भेजा गया था जो बाद में बढ़ कर 5 साल की सजा बन गई थी. अपनी पांच साल की सजा में उन्होंने बहुत बुरे दिन देखे थे. उन्हें 19 अप्रैल 1993 को एके-56 राइफल रखने और नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.1993 वो वक्त था जब संजय 'थानेदार', 'सड़क', 'साजन' और 'खलनायक' जैसी फिल्मों से सुपरस्टार बन चुके थे. जेल में उनका वक्त कैसे कटता था इस बारे में संजय दत्त ने खुद कई दिलचस्प बातें बताई हैं.
जेल में कैसे बिताया समय?
संजय दत्त ने बातचीत में बताया, 'अगर आप ठाणे जेल के बाहर की तस्वीरें देखेंगे तो मैं पहली बार जेल गया था. अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अन्ना (सुनील शेट्टी), अजय देवगन, हर कोई आया था और मुझे शुभकामनाएं दीं थी. मुझे जेल की सजा काटने से कोई राहत नहीं मिली थी तो फिर इसके बारे में ज्यादा सोचने से क्या फायदा? मुझे अपने मन को तैयार करना पड़ा कि मुझे जेल जाना है, मुझे इसका सामना करना है. छह साल तक मैंने इसको फेस किया. आगे संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने जेल में सजा काटने के वक्त कुकिंग सीखने करने से लेकर धर्मग्रंथ पढ़ने और वर्कआउट करने में इस्तेमाल किया था.
संजय दत्त का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही साउथ फिल्म 'लियो' में एक्टींग करते दिखेंगे. 'लियो' 19 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले वह शाहरुख खान की जवान में कैमियो करते नजर आए थे. संजय दत्त शमशेरा, सम्राट पृथ्वीराज, केजीएफ चैप्टर 2 तुलसीदास जूनियर जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे. अब संजय ने साउथ सिनेमा में अपना कमाल दिखा रहे हैं. वो 'लियो' के अलावा डबल ईस्मार्ट में भी दिखाई देंगे. इसके अलावा वो मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- YRKKH Upcoming Twist: संगीत फंक्शन में बिगड़ेगी अक्षरा की तबीयत, रो-रोकर आरोही का होगा बुरा हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.