LIGER Movie Teaser: विजय देवरकोंडा के एक्शन ने उड़ाए होश, दमदार है अनन्या पांडे की फिल्म का टीजर
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म `लाइगर` का आखिरकार टीजर रिलीज कर दिया गया है. जबसे इस फिल्म का ऐलान हुआ है तभी से फैंस इसके लिए बेहद उत्साहित हैं.
नई दिल्ली: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के लिए तैयार हैं. अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाइगर' (LIGER) का टीजर भी रिलीज हो गया है. इसी के साथ दर्शकों में फिल्म के लिए उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है. टीजर में विजय के अंदाज ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. टीजर में उन्हें काफी दमदार अंदाज में देखा जा रहा है.
दमदार अंदाज में दिखे विजय
टीजर की शुरुआत होती है रिंग में एक एंकर से, जो मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में पहने वाले लड़के 'लाइगर' का दमदार स्वागत करता है. इसके बाद शुरू होते हैं लाइगर के एक्शन सीन्स, जिसमें विजय देवरकोंडा ने अपने दमदार अंदाज से सभी को हैरान कर दिया है.
वहीं, एक सीन में उनके साथ रोनित रॉय उनके ट्रेनर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. दूसरी ओर, इसमें कहीं भी फिलहाल अनन्या पांडे (Ananya Panday) का लुक नजर नहीं आया.
बॉक्सर की भूमिका में जीता दिल
53 सेकंड के इस टीजर में विजय को बॉक्सर के किरदार में देखा जा रहा है. इसमें उन्हें मुंबई के एक चायवाले से अमेरिका के प्रोफेशनल बॉक्सर के रूप में दिखाया गया है. पहली ही नजर में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसी के साथ टीजर रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड होने लगा है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पुरी जगंनाध के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आने वाली है. इस फिल्म को हिन्दी और तमिल भाषाओं में बनाया गया है. जबकि इसे इन दोनों भाषाओं के अलावा कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. धर्मा प्रोडक्शन्स, चार्मी कौर, अपूर्व मेहता और हीरू यश जौहर द्वारा निर्मित ये फिल्म 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- TRP List: 'अनुपमा' का दबदबा कायम, इन शोज ने भी बनाई टॉप 5 में अपनी जगह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.