TRP List: 'अनुपमा' का दबदबा कायम, इन शोज ने भी बनाई टॉप 5 में अपनी जगह

बार्क इंडिया ने टीआरपी की ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है. टीवी सीरियल लवर्स को हर सप्ताह इसका इंतजार रहता है. इस सप्ताह भी लिस्ट में पहले पायदान पर 'अनुपमा' ने कब्जा किया हुआ है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 31, 2021, 11:30 AM IST
  • 51वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है
  • इस बार लिस्ट में थोड़े-बहुत बदलाव भी दिखे हैं
TRP List: 'अनुपमा' का दबदबा कायम, इन शोज ने भी बनाई टॉप 5 में अपनी जगह

नई दिल्ली: किसी भी टीवी सीरियल के लिए हर सप्ताह आने वाली टीआरपी लिस्ट (TRP List) काफी मायने रखती है. अब साल के आखिरी सप्ताह की लिस्ट भी जारी हो चुकी है. बार्क इंडिया (BARK India) द्वारा रिलीज की गई इस लिस्ट में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो 'अनुपम' (Anupamaa) पहले पायदान पर बरकरार है. इसके अलावा भी इस लिस्ट में टॉप 5 में कुछ नए सीरियल्स ने अपने लिए जगह बना ली है. तो चलिए एक नजर डालते हैं इन्हीं शोज पर.

अनुपमा (Anupamaa)

रुपाली गांगुली, मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे के लीड रोल वाला ये शो शुरुआत से ही टीआरपी की इस लिस्ट में पहले पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं. शो में कई ट्विस्ट आए, इसी के साथ शो और भी शानदार होता गया है.

अब 51वें सप्ताह में भी 'अनुपमा' ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई हुई है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि शाह परिवार में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी है और मालविका ऐसे में अनुपमा और अनुज की शादी का प्रपोजल रख रही है.

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

'अनुपमा' की तरह ही 'गुम है किसी के प्यार में' ने दूसरे स्थान पर अपना कब्जा किया हुआ है. इन दिनों शो में सई और विराट के बीच बढ़ती दूरियां दिखाई जा रही हैं.

इनकी जिंदगी में अब श्रुति की एंट्री हो चुकी है, जो प्रेग्नेंट है. लेकिन श्रुति का सच क्या है, ये अब तक विराट ने सई के सामने नहीं खोला है. दर्शकों को ट्रैक काफी पसंद आ रहा है.

इमली (Imlie)

पिछले कुछ हफ्तों से इस शो की रेटिंग में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब इसने तीसरे स्थान पर फिर से अपनी जगह बना ली है.

इन दिनों इसमें मालिनी और आदित्य की शादी का ट्रैक चल रहा है. इसके अलावा शो में आर्यन की एंट्री हुई है, जिसने इसे और दिलचस्प बना दिया है. शो को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai)

पिछले ही दिनों शो में लीप एपिसोड दिखाए गए है. ऐसे में पूरी स्टार कास्ट बदली जा चुकी है. हालांकि, इस वजह से शो की टीआरपी में अब काफी उछाल जरुर देखने को मिला है.

शो में अभिमन्यु और अक्षरा की कैमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)

कुछ सप्ताह के बाद इस शो ने टॉप 5 की लिस्ट में फिर से वापसी कर ली है. इसमें शरगुन, अकबर और काजी को लीड रोल में देखा जा रहा है.

बता दें कि पिछली सप्ताह ये लिस्ट से बाहर हो गया था, लेकिन फिर से इसने अपनी दमदार वापसी कर ली है.

ये भी पढ़ें- मोनालिसा ने शेयर की बेडरूम फोटो, दिखाया बेहद बोल्ड अंदाज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़