Bigg Boss 16 Highlights: फराह खान ने घरवालों को दिया खास मैसेज, नॉमिनेशन में आएगा ट्विस्ट

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Tue, 10 Jan 2023-12:07 am,

Bigg Boss 16 Highlights: बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में खूब सारा हंगामा देखने को मिलेगा. आज घर में परिवालों को एंट्री होगी.

नई दिल्ली: Bigg Boss 16 Highlights: बिग बॉस 16 में आज के एपिसोड में खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा. आज के शो में बीबी हाउस में परिवारवालों की एंट्री होगी. आज के एपिसोड में साजिद खान की बहन फराह खान, शिव की मां, प्रियंका चाहर के परिवार से घर में एंट्री करेंगे. 

नवीनतम अद्यतन

  • Bigg Boss 16 Live
    फराह खान लोस्ट मेंबर को नॉमिनेट करके काफी दुखी होती है. क्योंकि वह सारे साजिद खान के दोस्त होते हैं. लेकिन अर्चना बोलती है कि ये तो टास्क है क्या ही कर सकते हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    फराह खान और अर्चना दोनों ही लोस्ट मेंबर को नॉमिनेट करती है.

  • Bigg Boss 16 Live
    इस हफ्ते के नॉमिनेशन में ट्विस्ट देखने को मिलता है. साजिद, शिव और प्रियंका की जगह उनके घरवाले नॉमिनेशन की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. 

  • Bigg Boss 16 Live
    शालीन टीना से बोलता है कि हमें दूर होना चाहिए. मुझे नहीं लगता है कि हम साथ रहेंगे. मैं किसी भी तरह का कलेश नहीं चाहता हूं. आप अपनी जिंदगी जियो मैं अपनी जिंदगी जीता हूं.  

  • Bigg Boss 16 Live
    टीना ने फराह खान को शालीन को लेकर अपनी फिलिंग्स बताई है. टीना ने बोला कि उन्हें शालीन के लिए फिलिंग्स हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    शिव की मां शालीन को टीना को लेकर समझाती है. तेरा पहला शो इसलिए तुझे एक्टिंग का पता नहीं चलता है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    साजिद, प्रियंका और शिव की जगह आज उनके परिवार वाले उनके बदले  का काम करेंगे.

  • Bigg Boss 16 Live
    प्रियंका के भाई की घर में एंट्री होती है. भाई को देखते ही प्रियंका रोना शुरू कर देती है. जिसके बाद वह सबसे मिलता है. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    शिव की मां बोलती है कि टीना ने शिव को बोला घिरा हुआ इंसान, मुझे अच्छा नहीं लगा. लेकिन वो बच्ची है.

  • Bigg Boss 16 Live
    फराह खान के बाद शिव की मां की एंट्री होती है. शिव अपनी मां को देखकर स्माइल करते हुए इमोशनल हो जाता है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    फराह खान शालीन को बोलती है तुम्हारी और टीना की लवस्टोरी सबसे बोरिंग है.

  • Bigg Boss 16 Live
    फराह खान सुंबुल को बोलती है यह जिससे प्यार करता है उसे ऐसे ही तंग करता है. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    फराह खान बोलती है कि आज मैं अपने जन्मदिन के लिए तुझसे मिल रही हूं. मेरे लिए यह सबसे अच्छा गिफ्ट है.

  • Bigg Boss 16 Live
    शिव को गले लगाते हुए फराह खान बोलती है कि एक भाई को भेजा, तीन भाई को लेकर जा रही हूं. जिसके बाद फराह सुंबुल को छोटा बच्चा बोलती है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    बिग बॉस 16 फराह खान की एंट्री होती है. फराह घर में आते ही भाई को देखकर इमोशनल हो जाती हैं. फराह साजिद को बोलती है कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो. वहीं साजिद भी इमोशन हो जाते हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    बिग बॉस ने घऱवालों को बताया है कि घर VVIP आएंगे. जिसके बाद घरवालों को लगता है कि घरवाले आएंगे. 

  • Bigg Boss 16 Live
    फराह भाई साजिद खान से मिलकर इमोशन हो जाती हैं. फराह साजिद की काफी तारीफ करती हैं. इसके अलावा वह कहती है कि घर में एक भाई भेजा था तीन और भाई मिल गए है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link