Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: मुनव्वर ने जीता बिग बॉस 17 का खिताब, सलमान खान ने किया ऐलान

शिल्पा Jan 29, 2024, 00:36 AM IST

Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 28 जनवरी 2024 को किया जा रहा है. शाम 6 बजे से ग्रैंड फिनाले एपिसोड का टेलीकास्ट हो गया है और मध्यरात्रि 12 बजे इस सीजन को अपना विनर मिल जाएगा. ट्रॉफी के लिए इस समय अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण श्रीकांत माशेट्ठी के बीच दिख रही है.

Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, अरुण महाशेट्टी, मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा की ट्रॉफी के लिए जंग अब भी जारी है. लगभग साढ़े तीन महीनों के लंबे सफर के बाद आखिरकार रविवार, 28 जनवरी को अपना सीजन 17 का विनर मिलने जा रहा है. शाम 6 बजे से ग्रैंड फिनाले एपिसोड शुरू किया गया है और 12 बजे विनर के नाम का ऐलान किया जाएगा.

नवीनतम अद्यतन

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 

    टॉप टीवी स्टार्स को हराकर मुनव्वर ने जीता बिग बॉस 17 का खिताब

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 

    दोनों फाइनलिस्ट सलमान खान के पास आ गए हैं. कुछ ही देर में सलमान खान विनर के नाम का ऐलान करेंगे.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 

    बिग बॉस 17 विनर के लिए वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी है.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 

    बिग बॉस से आखिरी बार बात करते हुए अभिषेक और मुनव्वर काफी इमोशनल हो जाते हैं. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 

    बिग बॉस ने सीजन खत्म होने से पहले आखिरी बार अभिषेक और मुनव्वर से बातचीत की है. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 

    सलमान खान ने मुनव्वर और अभिषेक को ये पल को एन्जॉय करने की सलाह दी है. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 

    बिग बॉस 17 के मेकर्स ने दस मिनट के लिए वोटिंग लाइंस खोल दी है. अब फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 
    अंकिता लोखंडे के बाद टॉप 3 में शामिल हुईं मन्नारा चोपड़ा का पत्ता कट गया है. अब अभिषेक और मुनव्वर के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 
    मन्नारा चोपड़ा घर से बाहर हुईं

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 
    भारती सिंह ने स्टेज पर खूब हंसी-ठिठोली की है. इसके साथ ही उन्होंने सलमान की शादी पर बात की है. सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.

     

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 

    बिग बॉस फिनाल के रेस से अंकिता हुईं बेघर 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 

    बिग बॉस विनर की रेस इस सदस्य का सफर होगा खत्म 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 
    अब्दू रोजिक ने बिग बॉस 17 में सलमान खान का हूक स्टेप किया

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 
    विक्की जैन की मां ने माधुरी दीक्षित संग किया डांस, कृष्णा ने विक्की की मां के संग किया मजाक 

     

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 
    सना खान ने माधुरी के पॉपुलर सॉन्ग धक-धक पर डांस किया है. सना  के डांस के बाद सलमान खान बोलते हैं कि आपने जो विक्की की पार्टी में डांस किया वो इसके बाद सभी हंसने लग जाते हैं. 

     

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 
    एक्ट्रेस माधुरी के लिए मुनव्वर ने शायरी बोली है. उनके शायरी बोलने पर सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में उन्हें याद दिलाया मुनव्वर ये सब लाइनें दूसरी लड़कियों को डीएम करते हैं. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 
    बिग बॉस फिनाले में सलमान खान ने माधुरी दीक्षित के लिए गाया गाना, सलमान खान ने माधुरी को अपना फेवरेट को-स्टार बताया

     

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates 
    अरुण महाशेट्टी की शो की जर्नी खत्म हो गई है. यूट्यूबर अरुण विनर रेस से बाहर निकल चुके हैं. अजय देवगन और आर माधवन अरुण को घऱ से बाहर लेकर आए हैं. 

     

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: अंकिता-विक्की ने भी किया परफॉर्म

    अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दिखा दिया कि बेशक शो में उनकी कितनी ही लड़ाइयां क्यों न हुई हों, लेकिन उनका प्यार कभी एक दूसरे के लिए कम नहीं होगा.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: नील-ऐश्वर्या ने किया परफॉर्म

    नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने एक दूसरे पर प्यार लुटाते पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. इस दौरान इनकी भी बिग बॉस के घर की नोंक-झोंक की क्लिप देखने को मिली.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: ईशा- समर्थ ने दी परफॉर्मेंस

    ईशा मालविया और समर्थ जुरेल ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से दिखाई जबरदस्त कैमेस्ट्री. इस दौरान दोनों का घर के अंदर का सफर भी दिखाया गया.  

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    सलमान खान के साथ फिनाले और मजेदार हो गया है. सलमान कंटेस्टेंट्स के घरवालों और एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के साथ शो में खूब ठहाके लगा रहे हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    सलमान खान के साथ फिनाले और मजेदार हो गया है. सलमान कंटेस्टेंट्स के घरवालों और एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के साथ शो में खूब ठहाके लगा रहे हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    अंकिता, अभिषेक, मुनव्वर, अंकिता और अरुण को शुभकामनाएं देने के लिए परिवार वाले बिग बॉस के घर में पहुंचे हैं. सभी ने अपने बच्चों को दही-चीनी खिलाकर जीत का आशीर्वाद दिया.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    रिंकू धवन ने कहा कि मनारा चोपड़ा को थप्पड़ पड़ना चाहिए, क्योंकि उन्हें अपनी जुबान पर कभी कंट्रोल नहीं रहा. इसके अलावा वह दोस्ती भी अपने फायदे के लिए बनाती हैं.

  • बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे अब्दु रोजिक. अब्दु रोजिक ने घर में एंट्री मारते ही बताया ईशा मालवीया उनकी क्रश हैं. दोनों ने साथ में "तुझे देखा तो ये जाना सनम" गाने पर डांस किया. 

  • बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे अब्दु रोजिक. अब्दु रोजिक ने घर में एंट्री मारते ही बताया ईशा मालवीया उनकी क्रश हैं. दोनों ने साथ में "तुझे देखा तो ये जाना सनम" गाने पर डांस किया. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    नील भट्ट ने कहा कि अंकिता लोखंडे को थप्पड़ पड़ने चाहिए. ऐसे में उन्होंने टास्क वाला थप्पड़ अंकिता को मारा. वहीं, ईशा ने अभिषेक को थप्पड़ मारा. सनी ने अरुण को लगवाया थप्पड़. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    हर्ष और भारती ने नए टास्क की शुरुआत करते हुए बताया है कि एलिमिनेट कंटेस्टेंट्स बताएंगे कि अपनी भड़ास निकालते हुए वह बताएंगे कि वो किसे थप्पड़ मारना चाहते हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    ईशा ने मनारा के लिए अपनी भड़ास निकालते हुए बैंगन बर्गर तैयार किया. वहीं, विक्की जैन ने अरुण के लिए कड़वाहट दिखाते हुए बर्गर बनाया

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: 

    आयशा ने मुनव्वर के लिए बोरिंग बैंगर पैटी, शरम नाम की चीज़, चाटू चटनी डालकर बर्गर बनाया है.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: ऐश्वर्या ने बनाया कड़वा बर्गर

    एक टास्क के दौरान ऐश्वर्या ने अंकिता को कड़वा करेला बर्गर खिलाया. इसमें उन्होंने मीन मियोनिस, चाटू चटनी और दोगुना धनिया डालकर बर्गर तैयार किया.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: 

    बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: 

    अब्दू रोजिक ने कहा कि उन्हें ईशा मालविया पर क्रश है. इसके बाद उन्होंने ईशा के साथ एक जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी दी.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: 

    अब्दू रोजिक ने बताया कि वह अगर मौका मिला तो वह व्हाइट रोज आयशा खान को देंगे. यानी वह उनके साथ बस दूर से दोस्ती रखेंगे. वह मनारा को येलो रोज देंगे, यानी सिर्फ दोस्ती करेंगे, लेकिन उन्हें पार्टी में नहीं लेकर जाएंगे, जबकि ईशा मालविया को रेड रोज देंगे.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: 

    बिग बॉस के घर में अब्दू रोजिक की एंट्री हो गई है. उन्होंने बताया है कि उन्हें शो मुनव्वर फारुकी बेहद पसंद हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: 

    समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के 'पोल' डांस में एक बार फिर रंग मजा दिया है. दोनों का मजाकिया अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: शो के बाद क्या करेंगे कंटेस्टेंट्स

    हर्ष और भारती ने अंकिता से पूछा कि शो से बाहर जाकर क्या करेंगी? तो अंकिता ने कहा, 'मैं बाहर जाकर सबसे पहले पार्टी करने वाली हूं.' वहीं मुनव्वर से हर्ष ने मस्ती करते हुए कहा कि मुनव्वर ऑटो चलाएगा और सबको छोड़कर आएंगे, जैसे वह कहते थे, 'मुझे टर्नल तक छोड़कर आऊंगा.'

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    रिपोर्ट्स की माने तो अरुण माशेट्टी ट्रॉफी की इस रेस से बाहर हो गए हैं. वह शो में 5वीं पॉजिशन पर रहे.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    जहां एक ओर बिग बॉस 17 के फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स मिलकर खूब धमाल मचा रहे हैं. वहीं, अनुराग डोभाल और खानजादी फिनाले से नदारद हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    कृष्णा अभिषेक बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की मिमिक्री करते दिख रहे हैं. अपने मजाकिया अंदाज से वह सभी कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    शो के बाद समर्थ के साथ पार्टी नहीं करेंगे अभिषेक. मुनव्वर ने इस राउंड के लिए आयशा का नाम लिखा. अंकिता ने कहा कि वह अपनी पार्टी में ऐश्वर्या और नील को नहीं बुलाएंगी. मनारा ने कहा कि वह सोनिया के साथ पार्टी नहीं करेंगी, क्योंकि उनके साथ उनका इंटरेक्शन कम रहा. अरुण ने कहा कि वह अभिषेक के साथ पार्टी नहीं करेंगे.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    फाइनलिस्ट्स मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अरुण एक साथ रैम्प वॉक पर उतरे हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    ईशा मालविया बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के साथ रैम्प पर उतरीं. समर्थ ने अपने फनी डांस से एक बार फिर तहलका मचा दिया.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    तहलका और जिग्ना वोरा अपने ही अंदाज में रैम्प पर आग लगाते आए नजर. दोनों ने रैम्प पर ठुमके लगाए.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    रिंकू, नील और ऐश्वर्या शर्मा अब रैम्प वॉक के लिए रेड कार्पेट पर उतरे हैं. रिंकू ने इस दौरान अपने हॉट अंदाज से सभी को हैरान कर दिया है.

     

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    ओरी ने घर में कराया रैंप वॉक- रैंप पर सना ओर आयशा के साथ विक्की जैन ने किया डांस

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    ओरी ने घर में आता ही शुरू किया फैशन शो. कंटेस्टेंट्स को बनाया अपना मॉडल. पहले राउंस में सना, विक्की जैन और आयशा खान रैम्प वॉक पर उतरे

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    रिपोर्ट है कि टॉप-2 फाइनलिस्ट के लिए रात 11 बजकर 45 मिनट पर लाइव वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    बिग बॉस के घर में एक बार फिर से ओरी की एंट्री हो गई हैं. उन्होंने अपने मजेदार गेम्स से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    'दूसरे के फट्टे में जाने वाला' कॉमेडी अवॉर्ड अभिषेक को मिला.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    'टर्नल तक छोड़ के आऊंगा' डायलॉग के लिए मुनव्वर को अवॉर्ड मिला. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    कृष्णा के साथ अब सुदेश लहरी भी दर्शकों अपने अंदाज से दर्शकों और कंटेस्टेंट्स को खूब हंसा रहे हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    कंटेस्टेंट्स के खूब धमाल और मस्ती के बाद भारती सिंह अब बिग बॉस के घर से बाहर आ गई हैं. वहीं, कृष्णा अभिषेक अब भी कंटेस्टेंट्स को खूब हंसा रहे हैं. अब मल्टीपल कैटेगरी में अवॉर्ड्स अवाउंस कर रहे हैं.

     

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    मुनव्वर फारुकी और समर्थ जुरेल लाइव परफॉर्मेंस में एक दूसरे का मजाक बनाते दिखे. बेशक आज सीजन का आखिरी एपिसोड है, लेकिन कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के लिए अपनी कड़वाहट कम नहीं कर पाए हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    ईशा मालविया को मनारा चोपड़ा और ऐश्वर्या शर्मा को अंकिता लोखंडे की मिमिक्री करते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान भी सभी एक दूसरे पर वार करने से पीछे नहीं हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    फिनाले एपिसोड में कॉमेडियन भारती सिंह और कृ्ष्णा अभिषेक घर के अंदर पहुंचे हैं और मजेदार खेल के साथ खूब हंसाते भी नजर आ रहे हैं.

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates

    बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है. सीजन के लास्ट एपिसोड में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स एक बार फिर फाइनलिस्ट्स के साथ बिग बॉस के घर में आ गए हैं.

     

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: मुनव्वर को रोस्ट करेंगे समर्थ 

    समर्थ जुरेल मुनव्वर को फिनाले नाइट में रोस्ट कर सकते हैं. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: अभिषेक ने किया डांस 
    अभिषेक कुमार ग्रैंड फिनाले की नाइट पर कबीर सिंह के गाने पर डांस करते हुए नजर आए हैं. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: अंकिता-विक्की का डांस वीडियो 
    बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में विक्की और अंकिता डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लाल रंग की साड़ी में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

  • Bigg Boss 17 Grand Finale Winner live Updates: किसे मिलेगी ट्रॉफी 
    बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाला है. फिनाले से पहले अंकिता और मुनव्वर का नाम विनर लिस्ट में चर्चा में बना हुआ है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link