नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने खेल के मैदान में सभी के चौके-छक्के छुड़ाए हैं. लेकिन इस बार धोनी का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है. दरअसल, धोनी को ग्राफिक नॉवेल 'अथर्व: द ओरिजिन' (Artharva: The Origin) में देखा जाने वाला है. अब धोनी ने खुद अपनी इस नॉवेल का टीजर भी रिलीज कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए कैसा है टीजर


इस ग्राफिक नॉवेल के टीजर में धोनी का एनिमेटेड अवतार देखने को मिल रहा है. टीजर में धोनी  के बालों की जटाएं दिख रही हैं. यहां वह अकेले ही एक योद्धा की तरह कई राक्षसों का खात्मा करते नजर आ रहे हैं.



इस टीजर को धोनी ने खुद अपने फेसबुक पेज पर रिलीज किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे अपने नए अवतार का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है... अथर्व.'


धोनी के फैंस हुए उत्साहित


अब यह टीजर रिलीज होने के बाद धोनी के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग जहां एक ओर उनके इस लुक के दीवाने हो गए हैं, वहीं, उनकी ग्राफिक नॉवेल के लिए उत्सुकता भी जाहिर करने लगे हैं. कई फैंस ने धोना का यह लुक सामने आने के बाद उन्हें सुपरहिरो तक बताना शुरू कर दिया है. उनकी इस नॉवेल को धोनी एंटरटेनमेंट के तहत रिलीज किया जाने वाला है.


लंबे वक्त से चल रहा था इस पर काम


बता दें कि धोनी एंटरटेनमेंट को उनकी पत्नी साक्षी चलाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अर्थव' एक थ्रिलर सीरीज होगी. इसमें कई मजेदार और दिलचस्प कहानियों को पेश किया  जाएगा. लेखक रमेश थमिलमनी इस ग्राफिक नॉवेल पर लंबे वक्त से काम कर रहे थे, जिसकी रिलीज के लिए सिर्फ धोनी के फैंस ही नहीं, बल्कि खुद धोनी भी काफी उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें- Waheeda Rehman Special: आखिर क्यों वहीदा के पिता ही उन्हें समझने लगे थे पागल? जानिए दिलचस्प किस्सा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.