नई दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के चाहने वाले आज भारत में भी मौजूद हैं. उन्हें 2017 में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में देखा गया था. इसके बाद से ही एक्ट्रेस कई इंटरव्यूज में किंग खान की तारीफें करती हुईं नजर आ चुकी हैं. हालांकि, शाहरुख का नाम लेने की वजह से वह कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं. कई लोगों को ऐसा लगने लगा कि लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए शाहरुख खान के नाम का इस्तेमाल करती हैं. अब इसे लेकर माहिरा खान ने चुप्पी तोड़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माहिरा खान ने कही ये बात


माहिरा खान ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. माहिरा का कहना है कि शाहरुख खान से कभी उनका मन नहीं भरता, लेकिन किसी भी इंटरव्यू में उनसे किंग खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में सवाल किए जाते हैं.



माहिरा ने कहा, 'मुझसे जब उनके बारे में पूछा जाता है तो मैं जवाब देती हूं, फिर लोगों को लगता है कि मैं खुद से उनके बारे में बात कर रही हूं.'


शाहरुख की दीवानी हैं माहिरा


माहिरा खान ने आगे कहा, 'मैं खुद कभी उनके बारे में बात नहीं करती. मुझे बस ये लगता है कि आप मुझसे पूछिए ही मत उनके बारे में फिर.' एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि शाहरुख खान उनके लिए बचपन का प्यार है. बता दें कि 'रईस' में शाहरुख और माहिरा की जोड़ी को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था.


शाहरुख की फिल्म से शुरू किया बॉलीवुड करियर


गौरतलब है कि माहिरा को भारत में पॉपुलैरिटी उनके पाकिस्तानी शो 'हमसफर' के बाद से मिलनी शुरू हुई. इसके बाद ही लोग उन्हें हिन्दी सिनेमा में देखने के लिए बेताब हो गए, वहीं, एक्ट्रेस ने 2017 में शाहरुख खान की 'रईस' से ही बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया.


ये भी पढ़ें- 51 साल की मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, स्टनिंग लुक में चुराया दिल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.