मलयालम एक्टर पूजापुरा रवि का निधन, 86 वर्ष की आयु में अभिनेता ने ली अंतिम सांस
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे वरिष्ठ अभिनेताओं में से एक पूजापुरा रवि का रविवार को इडुक्की जिले के मरयूर में निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.
नई दिल्ली: मलयालम एक्टर पूजापुरा रवि का रविवार को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एक्टर ने इडुक्की जिले के मरयूर में बेटी के घर पर आखिरी सांस ली है. एक्टर ने अपने करियर में 800 से ज्यादों फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा वह 4 हजार नाटकों में भी काम किया है.
तिरुवनंतपुरम में हुए था जन्म
एक्टर पूजापुरा रवि का जन्म तिरुवनंतपुरम में हुए था. उनका असली नाम एम रवींद्रन नायर था. उन्होंने पॉपुलर रंगमंच कलाकार कलानिलयम कृष्णन नायर के प्रभाव से अपना नाम बदल लिया था.
मलयालम थिएटर के थे दिग्गज एक्टर
पूजापुरा रवि ने 800 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. उनकी आखिरी फिल्म 'गप्पी' थी, जिसमें अखिल भारतीय अभिनेता टोविनो थॉमस नायक थे. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत दिवंगत एन.के. आचार्य की नाटक मंडली 'कलानिलयम' से की, जो मलयालम थिएटर के दिग्गजों में से एक थे. रवि उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में चले गए और कई फिल्मों में उनकी मौजूदगी थी.
दिसंबर में 2022 से बेटी के साथ रहते थे
अभिनेता दिसंबर 2022 में तिरुवनंतपुरम से इडुक्की में अपने निवास स्थान पर रहने लगे. दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों ने कहा कि इसकी घोषणा बाद में की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ने पहले दिन ही पुनीत सुपरस्टार को निकाला बाहर, 12 घंटे में कर बैठे ये गलती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप