नई दिल्ली: मणिपुर की मशहूर एक्ट्रेस सोमा लैशराम ने पूरे देश में एक बड़ा नाम हासिल कर लिया है. अक्सर वह अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में इंफाल बेस्ड एक ऑर्गेनाइजेशन ने एक्ट्रेस पर 3 साल का बैन लगा दिया है. सोमा अब अगले 3 साल तक न तो किसी फिल्म में काम कर पाएंगी और न ही किसी सोशल इवेंट का हिस्सा बन पाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KKL ने सभी कलाकारों से किया था निवेदन


खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि ऑर्गेनाइजेशन ने सभी मशहूर हस्तियों से निवेदन किया था कि जब तक मणिपुर में हिंसा की आग धधक रही है तब तक वे किसी मनोरंजन कार्यक्रमों का हीस्सा न बने, हालांकि, सोमा लैशराम ने उनकी यह बात नहीं मानी और इसी के चलते अब उन पर बैन लगा दिया गया है. KKL का कहना है कि उन्होंने फिल्म एक्टर्स गिल्ड मणिपुर को अप्रोच किया था कि वह सोमा को इस ब्यूटी कॉन्सर्ट में न जाने के लिए अनुरोध करें. इसके बाद एक्ट्रेस ने इवेंट में भाग लिया.


इस वजह से लगाया गया एक्ट्रेस पर बैन


बता दें कि कांगलेइपाक कनबा लूप (KKL) ग्रुप का कहना है कि सोमा लैशराम 16 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुए एक ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा बनने पहुंची थीं, जो मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष के मद्देनजर एक्टर्स को ऐसे आयोजनों से बचने के सामान्य आह्वान के खिलाफ था. बताया जा रहा है कि मणिपुर में हो रहे जातीय संघर्ष में 3 मई से अब तक 170 से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं.


FFM करेगा बैन हटवाने की कोशिश


दूसरी ओर कहा जा रहा है कि फिल्म फोरम मणिपुर (FFM), सोमा लैशराम पर लगाए गए इन आरोपों के खिलाफ है. उनका कहना है कि वह KKL द्वारा एक्ट्रेस के विरोध में लिए गए इस कड़े फैसले की आलोचना करते हैं और इस बैन को रद्द करवाने की पूरी कोशिश भी करेंगे. बता दें कि सोमा 150 से ज्यादा मणिपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बना चुका हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.