नई दिल्ली:Heeramandi: 90 के दशक में अपनी मासूमियत से सबका दिल जीतने वाली मनीषा कोइराला इन दिनों हीरामंडी के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. 'मल्लिकाजान' की भूमिका में उन्हें खूब तारीफे मिल रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा अपनी फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' को याद किया. इस फिल्म का निर्देशन भी संजय लीला भंसाली ने किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सादगी पसंद इंसान हैं संजय
 
मनीषा कोइराला ने सालों बाद संजय लीला भंसाली के साथ 'हीरामंडी' में काम किया है. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्हें निर्देशक में कुछ बदलाव दिखा? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि 'उनके आस पास और उनके लिए बहुत कुछ बदल गया है. लेकिन कुछ चीजों में वह आज भी वैसे ही हैं. संजय जरा भी नहीं बदले हैं. उनमें एक सादगी जो 'खामोशी' के वक्त मैंने देखी थी, वो आज भी है.'


साधारण घर में रहते हैं संजय 


मनीषा सबसे पहले संजय लीला भंसाली के संग '1942: ए लव स्टोरी' में काम किया था. इस फिल्म में वे अनिल कपूर के साथ लीड रोल में नजर आईं थी. इस फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था और इसे संजय लीला भंसाली ने लिखा था. संजय के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'वे आज भी अपने वर्सोवा के एक बेहद साधारण घर में रहते हैं. वही खादी के कुर्ता-पजामा पहनते हैं. कोई दिखावा नहीं है.'


संजय के गुस्सा करने पर किया रिएक्ट


मनीषा कोइराला से संजय लीला भंसाली के गुस्सैल स्वभाव के बारे में कहा कि, 'ये बताइए गुस्सा किसको नहीं आता है. मुझे भी आता है और मैं करती हूं. हम सब इंसान हैं. दिक्कत की बात ये है कि हम मान लेते हैं कि जो लोग फेमस हो जाते हैं वे गुस्सा नहीं कर सकते. उन्हें बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिए, पर ऐसा रियल में नहीं होता है.  गुस्सा, हंसना-रोना सब इंसान होने की निशानी है.'


ये भी पढ़ें- Vijay Deverakonda Birthday: एक्टर नहीं सिंगर बनना चाहते थे विजय देवरकोंडा, फिर 'अर्जुन रेड्डी' बन जीता दर्शकों का दिल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप