हर शॉट के पहले वोडका पीते हैं मनोज बाजपेयी, एक्टर ने रूमर्ड खबर पर तोड़ी चुप्पी
Manoj Bajpayee: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी हालिया रिलीज फिल्म `सिर्फ एक बंदा काफी है` के चलते लाइम लाइट में हैं. हाल में उन्होंने खुद के बारे में एक रूमर्ड को लेकर बात की है, जो वोडका से जुड़ा हुआ है.
नई दिल्ली:Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. हाल में ही मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इसी बीच हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कई मुद्दों को लेकर खुलकर बात की है. वहीं उन्होंने उन इफवाहों के बारे में भई बहुत कुछ कहा, जो उन्हें लेकर फैली हैं.
सीन के पहले वोडका पीने पर बोले एक्टर
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी से जब पूछा गया कि क्या ये सच है कि आप हर सीन से पहले एक वोडका का शॉर्ट लगाते हैं. इस बात पर एक्टर ने कहा, 'एक बार जब मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो एक जूनियर लड़की ने मुझसे पूछा, 'सर वह क्या है जो आप पीते हैं?' मैंने उससे कहा, 'यार दवाई है ये'. उसने मुझे बताया कि, 'हमारे एक्टर्स गैंग में, सब कहते हैं कि आप किसी भी सीन को करने से पहले वोडका के शॉट्स लेते हैं. तब मैनें उससे कहा कि, 'बेवकुफों, जो मैं मेहनत कर रहा हूं वो तुम्हें दिखायी नहीं दे रही है! तुमने होम्योपैथी मेडिसिन को वोडका शॉट्स बना दिया.'
द फैमिली मैन को लेकर कही ये बात
मनोज बाजपेयी ने उनकी बेहतरीन वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' को लेकर भी बात की. उनसे पूछा गया कि इस सीरीज के लिए अच्छी फीस मिली होगी, तब उन्होंने राज खोला और कहा, 'ओटीटी वाले सिर्फ बड़े स्टार्स को ही अच्छे पैसा देते हैं.
वो रेगुलर प्रोड्यूसर्स से किसी मामले में कम नहीं हैं. इस सीरीज के लिए मुझे जितना पैसा मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिला.'
हॉलीवुड स्टार्स को लेकर किया खुलासा
मनोज बाजपेयी ने ओटीटी पर काम करने वाले हॉलीवुड स्टार्स को लेकर भी शॉकिंग खुलासा किया है. एक्टर ने कहा क 'गोरा आएगा, शो करेगा तो मन चाहे पैसे दे देंगे. चीन में बड़े-बड़े ब्रांड्स की फैक्ट्री हैं क्योंकि वहां मजदूरी सस्ती है. उसी तरह हम इनके लिए सस्ते मजदूर के बराबर हैं. जैक रेयान को भर-भरके पैसे मिलते हैं.'
इसे भी पढ़ें: शादी के 11 साल बाद पिता बने Ram Charan, उपासना ने नन्ही परी को दिया जन्म
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप