नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) पिछले काफी समय से अपनी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) को लेकर चर्चा में हुए हैं. फैंस को भी उनकी इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. अब जल्द ही यह इंतजार खत्म होता हुआ भी दिख रहा है. दरअसल, अब अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने इस मोस्ट अवेटेड सीरीज का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. इसके बाद से ही 'द फैमिली मैन 2' को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम जिंदगी जीने की कोशिश करते दिखे श्रीकांत



ट्रेलर की शुरुआत में श्रीकांत (मनोज बाजपेयी) और सुचित्रा (प्रियामणि) को एक ऑफिस में बैठा देखा जा रहा है. यहां श्रीकांत के नौकरी बदलने को लेकर बात चल रही है. इसके बाद वह एक प्राइवेट कंपनी में बाकी सभी आम लोगों की तरह 9-5 वाली नौकरी करते दिखते हैं. हालांकि, उनके अंदर का जासूस और देश की रक्षा करने का जज्बा फिर भी बरकरार रहता है.


फिर से देश की रक्षा करने निकले श्रीकांत 


नौकरी के दौरान ही श्रीकांत एक दिन फोन पर अपने दोस्त जेके (शारिब हाशमी) से बात करते हुए उनके मिशन के बारे में पूछते हैं. इसके बाद से ही अचानक चीजें फिर पहले जैसी दिखाई देने लगती है, जहां श्रीकांत अपनी टीम के साथ देश की रक्षा में खड़े दिखाई देते हैं.


फिर परिवार और नौकरी में फंसे श्रीकांत


2 मिनट 49 सेकंड्स के इस ट्रेलर में भी श्रीकांत परिवार और नौकरी के बीच फंसे हुए दिख रहे हैं. इस बार उनका सामना नए दुश्मनों और पहले से ज्यादा दमदार ताकतों से होगा. इस बार दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी (Smantha Annineni) को भी देखा जा रहा है. सीरीज में वह खलनायिका के तौर पर दिखाई दे रही हैं.


बेहद दिलचस्प अंदाज में दिखीं समांथा अक्किनेनी



समांथा को पहली बार इस सीरीज में इस तरह की भूमिका निभाते हुए देखा जा रहा है. वह किसी आतंकवादी संगठन का हिस्सा बनी दिखाई दे रही है, जो एक मिशन पर हैं. समांथा का लुक और किरदार बेहद दिलचस्प बनाया गया है. इस सीरीज से वह डिजिटल की दुनिया में कदम रख रही हैं.


4 जून को रिलीज होगी सीरीज


गौरतलब है कि इस सीरीज को अब 11 जून नहीं, बल्कि 4 जून 2021 को रिलीज किया जाने वाला है. 'द फैमिली मैन 2' में 9 एपिसोड्स पेश किए जाएंगे. इस बार सीरीज में दर्शन कुमार, सीमा विश्वास, शरद केलकर, शहाब अली, सनी हिंदुजा और श्रेया धन्वंतरी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- KBC 13: अमिताभ बच्चन के 9वें सवाल का दीजिए जवाब? आप भी हो सकते हैं हॉटसीट के दावेदार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.