नई दिल्ली: Michael Jackson Birthday: डांस, वीडियोज, सिंगिग और फैशन सबको कंबाइन कर दुनिया पर छाने वाले माइकल जैक्सन के आज भी करोड़ों दीवाने हैं. ये भी कहा जाता है कि अगर वो सोशल मीडिया के दौर में होते तो कोई उनकी बराबरी भी नहीं कर पाता. ऐसे माइकल जैक्सन जो कभी अपनी लुक्स तो कभी डांस स्टेप्स की वजह से चर्चा में रहे थे. अचानक से अपनी बेशकीमती इज्जत खो बैठे जब 1993 में उन पर बच्चों के साथ संबंध बनाने का इल्जाम लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक सिंगर जो बच्चों से प्यार करता था जिसके नाम से कई चैरिटीज आज भी चलती हैं, उन पर बेहद भद्दे इल्जाम लगाए गए. आइए उनकी जिंदगी के उस भयानक दौर को और उससे उबरने की उनकी जर्नी को जानते हैं.


क्या किसी बच्चे के साथ?


'मैं अपनी कलाई काट लेता पर कभी किसी बच्चे के साथ ऐसा नहीं करता'.  ऐसा एक इंटरव्यू के दैरान माइकल जैक्सन ने तब कहा जब उनसे पूछा गया कि वो उस 13 साल के बच्चे के साथ अपने रिलेशन को कैसे डिस्क्राइब करते हैं? माइकल ने साथ ही इस पर सफाई देते हुए कहा था कि मेरे हजारों बच्चे हैं. कुछ को कैंसर है ल्यूकेमिया, वो बच्चा भी उनमें से एक ही था. उनका कहना था कि वो अपने कैलिफोर्निया वाले घर पर हजारों बच्चों के साथ उसे लेकर आए थे. डॉक्टर्स ने उसके परिवारवालों को उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करने के लिए कह दिया था मैं बस इतना चाहता था कि वो जल्दी ठीक हो जाए.



माइकल जैक्शन का Neverland


कैलिफोर्निया में माइकल जैक्सन के घर को इस वारदात का अड्डा बताया गया. बता दें कि माइकल ने एक ऐसा घर तैयार करवाया है जिसमें जू, एम्यूजमेंट पार्क और खाने के लिए शाही पकवान, एक बच्चा जो भी सपने देखता है वो सब चीजें थीं. उनका कहना था कि उन्होंने वहां वो चीजें रखी हैं जो वो बचपन में कभी हासिल नहीं कर पाए. 'चाहे एनिमल्स हों या राइड्स हों, जिन भी चीजों से मैं प्यार करता हूं वो उस गेट के पीछे हैं'.



नेवरलैंड में गीविंग ट्री पर गाने लिखते थे


माइकल जैक्सन के नेवरलैंड में एक खास पेड़ था जिसे वो 'गीविंग ट्री' कहते थे. उस पर ही बैठकर वो अपने सारे गाने लिखा करते थे. यहां तक की जब उनके पास वो कैंसर से पीड़ित लड़का आया था तो उसे भी पेड़ पर ले गए ताकि वो उसे हील कर सकें. लड़के की मां ने बाद में माइकल पर उसे नशीले पदार्थ देने के भी आरोप लगाए थे.



पुलिस ने की थी ज्यादती


माइकल जैक्सन पर लगे आरोपों के बाद उन्हें जेल में बंद कर दिया गया. पुलिस के कठोर बर्ताव की वजह से उनका एक कंधा डिसलोकेट हो गया था. उन्हें 45 मिनट तक बाथरूम में भी बंद रखा. इसके अलावा उनके हाथ में हथकड़ियों को इतने कस कर बांधा गया था कि पूरा हाथ सूज गया था. ये सब उनके बेल पर छूटने के बाद सामने आया.



80 पुलिस वालों ने कमरे को छाना


माइकल जैक्सन ने ये भी बताया था कि पुलिस ने उनके पूरे घर में गश्त दी थी. 'मेरे घर पर काम करने वालों को कमरे में बंद कर दिया गया. उनके पास ऑफिस को सर्च करने का वारंट नहीं था फिर भी वो सब हिस्से सर्च किए गए जिनकी उनके पास परमिशन नहीं थी'. यहां तक की वो पुलिसवालों के बर्ताव से इतना आहत हो गए कि एक इंटरव्यू में कहा था कि अब मैं नेवरलैंड में जाता तो हूं लेकिन कभी भी अपने कमरे में जाने की हिम्मत नहीं होती है. अब वो मेरा घर नहीं है मैं वहां बस विजिट करता हूं. 



चाइल्ड असॉल्ट के लिए पहले भी लगे थे आरोप


1993 में इस पूरे विवाद के सामने आने से पहले भी माइकल के ऊपर एक लड़के के माता-पिता ने 1986 में सैक्शुअल हरामसमेंट का केस किया था, लेकिन तब माइकल ने उसे पैसे देकर सैटल किया. ऐसे में माइकल का कहना था कि बच्चों पर मां-बाप की पावर का असर रहता है वो वही करते हैं जो उनके माता-पिता करने को कहते हैं. पैसा ही दुष्टता की जड़ होता है.



एक ब्रिटिश डॉक्युमेंट्री से बढ़ा ता बवाल


दरअसल ये सारा मुद्दा एक डॉक्युमेंट्री से शुरू हुआ था. 1993 में एक बच्चा कहता है कि वो माइकल जैक्सन के साथ बिस्तर पर सोता है. बाद में एक इंटरव्यू में वहीं माइकल ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि अपना बिस्तर किसी बच्चे के साथ शेयर करना सबसे खूबसूरत चीज होती है. जब मैं किसी बच्चे को देखता हूं तो मुझे भगवान का चेहरा दिखाई देता है. 'मैं अपनी कलाई काट दूंगा लेकिन कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा'. 



जहां एक वक्त था वो पूरी दुनिया में नंबर एक पर थे वहीं इस केस के सामने आने से उनकी पॉपुलैरिटी गिरने लगी. वो अपने फैंस से यही गुजारिश करते कि अगर वो उन्हें अच्छे से जानना चाहते हैं तो 'चाइल्डहुड' गाने को सुनें वो अभी तक का सबसे ईमानदारी से लिखा गया गाना है. 2003 में माइकल जैक्सन को सारे इल्जामों से बरी कर दिया गया. बच्चे की मां जैनेट अर्विजो पर फ्रॉड केस करने और माइकल के खिलाफ झूठी स्टेटमेंट्स देने का आरोप लगा.


ये भी पढ़ें: भारत-पाक मैच के बाद सोशल मीडिया पर छाईं उर्वशी रौतेला, नेटिजन्स ने जमकर किया ट्रोल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.