`फ्रीजर के बाहर सीधा आपके दिल में...`, आखिर जाह्ववी कपूर ने क्यों कही ये बात?
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की आने वाली फिल्म `मिली` (Mili) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद जाह्नवी ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर (Janhvi Kapoor) आज न सिर्फ अपनी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी, बल्कि खुद के नाम से भी मशहूर हैं. उन्होंने बहुत कम वक्त में दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. आज लोग उनकी अदाकारी पर तो फिदा है हीं, साथ ही एक्ट्रेस की खूबसूरती पर भी दीवाने रहते हैं. इन दिनों जाह्ववी अपनी आने वाली फिल्म 'मिली' को लेकर चर्चा में हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद जाह्नवी ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. दरअसल, जाह्ववी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपना नया अवतार शेयर करती रहती हैं. इस बार जाह्ववी ने सादगी का जादू लोगों पर चला दिया है.
कैप्शन ने खींचा ध्यान
फोटोज में जाह्ववी को लाइट शेड डीपनेक सलवार सूट पहने देखा जा सकता है.
पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'फ्रीजर के बाहर एक लड़की की तस्वीरें और आपके दिल में'. हालांकि जाह्नवी कपूर की ये फोटो देखने के बाद आप उनकी खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे.
इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्ववी
लुक को कंप्लीट करने के लिए जाह्ववी ने लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर मिली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. उनकी सादगी पर लोग दिल हार बैठे हैं. यहां वह कैमरे के सामने कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी जाह्नवी जल्द ही 'रणभूमि', 'तख्त', 'गुड लक जेरी', 'मिस्टर एंड मिसेज माहि' और 'बवाल' में नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं- नयनतारा और विग्नेश के सरोगेसी कॉन्ट्रोवर्सी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, कपल ने 6 साल पहले की थी शादी!