नई दिल्ली:Mithun Chakraborty Birthday: बॉलीवुड एक्टर और डांसर मिथुन चक्रवर्ती किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं. एक्टर का जन्म बरिसाल बांग्लादेश में हुआ था. उनका असल नाम गौरांग चक्रवर्ती है. उन्होंने फिल्मों में डेब्यू 1977 में फिल्म 'मृगया' से कि थी. पहली ही फिल्म के लिए मिथुन को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने हिंदी के अलावा बांग्ला, उड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और पंजाबी में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हालांकि उन्हें काले रंग की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती


मिथुन का जन्म कलकत्ता के एक आम परिवार में हुआ था. मिथुन दा ने अपनी मेहनत के बदौलत करोड़ों लोगों का दिल जीता है. लेकिन एक दौर वो भी था, जब वो नक्सली बन गए थे. एक्टर ने बीएससी की पढ़ाई के बाद फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट पुणे से ग्रेजुएशन किया. उसके बाद उन्होंने नक्सलियों का ग्रुप ज्वाइन कर लिया था.


काला रंग बना परेशानी


फिल्म इंडस्ट्री में रंग के काम न मिलना नई बात नहीं हैं. मिथुन चक्रवर्ती को भी इस परेशानी से गुजरना पड़ा है. दरअसल एक्टर का स्किन टोन काफी डार्क है, जिस कारण लोग उन्हें फिल्मों में काम देने से कतराते थे. लेकिन कहते हैं न कि आपके भाग्य में जो लिखा है वो होके रहता है. कुछ ऐसा ही एक्टर के साथ हुआ और एक समय ऐसा आया जब मिथुन की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होने लगी थी.


180 फिल्में फ्लॉप दीं


मिथुन दा 80-90 दशक में अपने डांस के लिए भी खूब मशहूर थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर का नाम सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों देने वाली लिस्ट में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने 47 साल के फिल्मी करियर में लगभग 180 फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड बनाया है. करियर की शुरुआत में ही उनकी लगातार 33 फिल्में फ्लॉप हुई थी. लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बीच साल 1982 में फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने उनकी किस्मत के सितारे बदले थे.


ये भी पढ़ें- Father's Day 2024: इस फादर्स डे पर देखिए पिता के किरदार को खूबसूरती से दिखाती ये फिल्में, इमोशनल कर देगी कहानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप