नई दिल्ली: एक्ट्रेस मौनी रॉय, जो अपने अपकमिंग स्ट्रीमिंग शो 'शोटाइम' के लिए तैयारी कर रही हैं, ने इंडस्ट्री में उनके सामने आने वाली चुनौती, सबसे खास तौर पर टाइपकास्ट होने के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि कल्पना के किसी भी स्तर पर इस इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं है क्योंकि हर दिन एक नई चुनौती है और यह अपने कलाकारों से बहुत कुछ डिमांड करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुझे टाइपकास्ट कर दिया गया है
मौनी रॉय ने कहा, ''मुझे टाइपकास्ट कर दिया गया है, हां बिल्कुल. लेकिन, मैं उन निर्देशकों के मामले में भी बहुत भाग्यशाली रही हूं, जिनके पास मुझे अलग-अलग भूमिकाओं में देखने का नजरिया है. हां, मेरा मतलब है, जैसा कि यह एक निष्पक्ष इंडस्ट्री हो सकती है, लेकिन, मैं सचमुच मानती हूं कि यह एक बहुत ही मुश्किल इंडस्ट्री है. कड़ी मेहनत के साथ-साथ इसमें बहुत सारी चुनौतियां भी आती हैं. यह वह संघर्ष है, जिसे आप नकार नहीं सकते.''


कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं है
उन्होंने आगे कहा, ''कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं है, जिसे आप अपना सकते हैं. मेरा सचमुच मानना है कि काम से ही काम बनता है. जब आप किसी प्रोजेक्ट पर फोकस करते हैं, चाहे वह डांस हो या एक्टिंग, अगर आप अपना 100 प्रतिशत देते हैं, अगर आप अपना करेक्टर बखूबी से निभाते हैं और उसे सही ठहराते हैं, तो मुझे लगता है कि देर-सबेर आप सफल हो ही जाएंगे. यही मेरे जीवन का एकमात्र मंत्र रहा है.''


 'शोटाइम' में स्टार कास्ट 
सीरीज 'शोटाइम' में इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सुमित रॉय द्वारा निर्मित, 'शोटाइम' 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.


इनपुट-आईएएनएस


ये भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan 2: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक होगा जारी, जानें डिटेल्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.