नई दिल्ली: छोटे पर्दे के बाद अब बॉलीवुड की ओर रुख करने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग सात फेरे लिए है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से मौनी की शादी और सभी रस्मों की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मौनी और सूरज ने 27 जनवरी को मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद अब खूबसूरत दिख रही थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौनी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें



मौनी ने अपने वेडिंग फंक्शन सेरेमनी में डिफरेंट लुक क्रिएट कर हर किसी का मन मोह लिया है. अब एक्ट्रेस ने अपने संगीत फंक्शन का लुक दिखाया है. हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस दिन को और खास बनाने के लिए अभिनेत्री ने गोल्डन कलर का बेहद सुंदर लहंगा कैरी किया था. इन तस्वीरों में मौनी की अदाएं देखने लायक हैं. 


हैवी ज्लेवरी के साथ लुक को किया कंप्लीट



मौनी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी मेकअप किया हुआ है. साथ ही एक्ट्रेस ने ग्रीन ज्वेलरी कैरी की है. यहां अभिनेत्री ने अपने बालों को कर्ल कर खुला छोड़ा है. फुलस्लीव्स बलाउज, भारी दुप्ट्टा और हैवी लंहगे में मौनी कमाल की लग रही हैं. इस दौरान वह अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. लोगों के लिए उनकी इन अदाओं से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.


तस्वीरों पर आए ताबड़तोड़ कमेंट्स 



मौनी ने एक साथ अपनी बहुत सारी तस्वीरें शेयर की हैं, हर एक फोटो में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' चांद, सूरज और सितारे'. फैंस के अलावा कई सेलेब्स इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में नए सफर की शुरुआत कर चुकी है. सूरज से शादी के बाद सोशल मीडिया पर बधाई का सिलसिला जारी है.


ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने इतनी छोटी सी ड्रेस पहन दिखाई बेबाकी, ओपन कोट में दिए ऐसे पोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.