नई दिल्ली: Mouni Roy First Wedding Anniversary:  टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) ने अपनी कैमिस्ट्री से एक बार फिर फैंस को दीवाना बना लिया है. एक्ट्रेस ने अपनी और सूरज की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. दरअसल मौनी और सूरज आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौनी ने शेयर की फोटोज


मौनी राय ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में मौनी के साथ उनके पति सूरज भी नजर आ रहे हैं. फोटोज शेयर कर मौनी ने कैप्शन में संस्कृत में सात वचन लिखे हैं- 'तीर्थव्रतोद्यापन यज्ञकर्म मया सहैव प्रियवयं कुर्या:, वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रवीति वाक्यं प्रथमं कुमारी! पुज्यो यथा स्वौ पितरौ ममापि तथेशभक्तो निजकर्म कुर्या: वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रवीति कन्या वचनं द्वितीयम!!...' साथ ही उन्होंने लिखा कि - मैं आपके साथ जीवन की इस खूबसूरत यात्रा के माध्यम से इन सात प्रतिज्ञाओं को हमेशा निभाऊंगा.. पहली सालगिरह की बधाई.


ट्रेडिशनल लुक में आई नजर


शादी की पहली सालगिरह पर दोनों मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मौनी ने सफेद संग की साड़ी पहनी थी, जिसका बॉर्डर गोल्डन था और मांग में सिंदूर लगाया हुआ था.



वहीं सूरज सफेद कुर्ता पजामा में नजर आए. दोनों ने गले में फूल माला डाली हुई थीं. 


गोवा में दो रीति रिवाज से हुई थी शादी


2022 में गोवा में एक्ट्रेस ने पहले साउथ इंडियन रिवाजो से शादी की थी, क्योंकि सूरज साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में पहले मौनी साउथ इंडियन ब्राइड बनीं थी, जिसमे उन्होंने व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर वाली खूबसूरत साड़ी पहनी थी. वहीं रात में बंगाली रीति रिवाज से शादी हुई थी.


ये भी पढ़ें- Masaba Gupta Wedding: नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता फिर बनीं दुल्हन, अदिति राव हैदरी के एक्स हस्बैंड से रचाई शादी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.