Salman Khan केस में मुंबई पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, नाबालिगों से हत्या कराने का था प्लान
Salman Khan Attack: सलमान खान केस में मुंबई पुलिस ने बड़ा सनसनीखेज खुलासा कर दिया है, जिसके मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह ने सलमान खान की हत्या के लिए नाबालिगों को प्लान में शामिल किया था.
नई दिल्ली:Salman Khan Attack: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है. अब ये गिरोह सलमान की हत्या के लिए नाबलिगों को साजिश में शामिल करने का प्लान बना रहा है. नवी मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य अजय कश्यप और एक अन्य आरोपी के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत में इस राज का खुलासा किया है.
प्लान में नाबालिगों को करना था शामिल
अधिकारियों ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि, शार्पशूटर अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा को गोल्डी बरार ने हमले को अंजाम देने को कहा था, जिसमें 18 साल से कम उम्र के नाबालिग शामिल थे. एफआईआर के मुताबिक, जॉन नाम के एक शख्स को ऑपरेशन के लिए व्हीकल अवेलेबल कराने का काम दिया था.
सलमान को मारने के बाद श्रीलंका भागने का था प्लान
जानकारी के मुताबिक हमले के बाद, गिरोह के सदस्यों को कन्याकुमारी में इकट्ठा होना था और फिर समुद्री मार्ग से श्रीलंका जाना था. अधिकारियों ने जानकारी दी कि वहां से उन्हें दूसरे देशों में भेजने के इंतजाम थे. कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने पूरे बंदोबस्त किए थे. पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गिरोह ने सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास, पनवेल फार्महाउस और फिल्म शूटिंग स्थानों पर रेकी करने सहित एक्टर की हर एक्टिविटी पर पैनी नजर रखने के लिए 60 से 70 लोगों को तैनात किया था.
पनवेल टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज केस
सलमान खान को मारने की साजिश के बारे में मिली जरूरी जानकारी के बाद, 24 अप्रैल को पनवेल टाउन पुलिस स्टेशन में 17 पहचाने गए आरोपियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोपियों में लॉरेंस बिश्नोई, उसका भाई अनमोल, गिरोह के सदस्य संपत नेहरा, गोल्डी बराड़, अजय कश्यप उर्फ धनंजय टेपेसिंग, सुक्खा शूटर, संदीप बिश्नोई उर्फ गौरव भाटिया, वसीम चीना, डोगर और अन्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Venom The Last Dance Trailer out: वेनम के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, एक्शन अंदाज में Tom Hardy करेंगे वापसी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप