क्या डोंगरी वाला फिर ले जाएगा ट्रॉफी? `बिग बॉस 16` के लिए मुन्नवर फारुकी को बुलावा!
बात करें `लॉक अप सीजन एक` की तो उसमें मुनव्वर एक लीडर के तौर पर उभरकर सामने आए थे. चाहे दोस्ती निभानी हो या दुश्मनी, उन्होंने बिना अपनी इमेज पर कोई आंच आए बखूबी ये काम किया. पिछले शो में पायव रोहतगी और मुनव्वर के बीच खूब विवाद दिखे.
नई दिल्ली: टीवी के सबसे विवादित शो 'Bigg Boss 16' जिसके आने पर टीवी पर टीआरपी इसकी हो जाती है. जो कभी लव एंगल तो कभी दुश्मनी को अलग लेवल पर ले जाता है. जिसने कभी डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) के तेवर तो कभी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की क्यूटनेस दिखाई. अब उसी पॉपुलर शो के सीजन 16 के आने की खबरें चारों ओर फैल चुकी हैं. ऐसे में लॉक अप के मास्टरमाइंड कहलाए जाने वाले मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) भी इस शो में देखे जाएंगे.
बिग बॉस के मास्टमाइंड बनेंगे मुनव्वर
'लॉक अप सीजन वन' में अपने जज्बे और एनर्जी से सबका दिल जीतने वाले डोंगरी वाले मुनव्वर सबके चहेते बन चुके हैं. एकता कपूर हो चाहे कंगना रनौत हर कोई उनकी स्ट्रेटजी का दीवाना हो गया था. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि 'खतरों के खिलाड़ी' से भी उनको ऑफर मिला, लेकिन पर्सनल रीजन की वजह से मुनव्वर शो के लिए केप टाउन नहीं जा पाए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब दर्शकों को मुनव्वर का और इंतजार नहीं करना होगा. 'बिग बॉस 16' के वो कंफर्म कंटेस्टें बन गए हैं.
बिग बॉस 16 में मुनव्वर का मुकाबला होगा इनसे
वैसे तो शो की डेट्स को लेकर कई अटकलें आई हैं. पहले साल के आखिरी में शुरू होने की बात कही गई वहीं अब इसी साल अक्टूबर से इसके शुरू होने का दावा किया जा रहा है. मुनव्वर के साथ इस बार शो में अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, शिवांगी जोशी, फैजल शेख, जन्नत जुबैर, अजमा फल्लाह, मुनमुन दत्ता, टीना दत्ता, शिवम शर्मा, पूनम पांडे, आकांक्षा जुनेजा, जैद, बसीर अली के शामिल होने की खबरें भी हैं. बस लिस्ट में पायल रोहतगी का नाम और जुड़ जाए तो शो पर चार चांद लग जाएंगे.
मुनव्वर क्यों हैं सबसे खास
बात करें 'लॉक अप सीजन' एक की तो उसमें मुनव्वर एक लीडर की तौर पर उभरे. चाहे दोस्ती निभानी हो या दुश्मनी उन्होंने बिना अपनी इमेज पर आंच आए बखूबी किया. पायल रोहतगी के गुस्से को अपना हथियार बना वो जमकर डटे रहे. चाहे उनकी करियर कितना भी विवादित क्यों न रहा हो फिलहाल 'बिग बॉस 16' से वो एक और रिएलिटी शो के विनर बन सकते हैं. अंजलि अरोड़ा के साथ नाम जोड़े जाने के बाद बड़ी चालाकी से बचने वाले मुनव्वर देखना ये होगा कि 'लॉक अप' से हटकर 'बिग बॉस' में क्या नई स्ट्रेटजी लेकर आएंगे.
ये भी पढ़ें: करीना कपूर तीसरी बार हैं प्रेग्नेंट? फोटो में छिपाती दिखीं अपना बेबी बंप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.