नई दिल्ली: मशहूर संगीतकार निर्मल मुखर्जी (Nirmal Mukherjee) इस दुनिया में नहीं रहे. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्मल को दिल का दौरा पड़ने की वजह से 17 जनवरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. अब खबर आई है कि इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. निर्मल 72 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी, बेटा और 2 बेटियां है. बॉलीवुड से आई एक और बुरी खबर से फिर पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ 10 साल की उम्र में शुरू हो गया खा Nirmal Mukherjee का करियर


खबरों के मुताबिक, निर्मल मुखर्जी जब सिर्फ 10 के थे उन्होंने तभी से संगीत की दुनिया में अपना करियर शुरू कर दिया था. 10 साल की छोटी सी उम्र में उन्हें राजेश रोशन के सहायक के तौर पर काम करने का मौका मिल और यहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी कर ली. वहीं, अपने करियर में निर्मल ने कई नए और पुराने संगीतकारों के साथ काम किया. इसमें पंचम दा, कल्याणजी-आनंदजी, जतिन-ललित, विशाल-शेखर और अनु मलिक जैसे मशहूर संगीतकारों के नाम शुमार हैं.


सभी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बजा सकते थे निर्मल


कहते हैं कि निर्मल कई तरह के वाद्य यंत्रों को बजाने में माहिर थे. उन्होंने अपने करियर में तुम्बा, कांगो, डी-जेम्बे और बोंगो कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बजाया करते थे. इतना ही नहीं, निर्मल पश्चिम के भी लगभग सभी तरह के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स को बजा सकते थे. उनकी इस कला से हर कोई प्रभावित होता था.


कई भाषाएं बोल सकते थे निर्मल मुखर्जी


वाद्य यंत्रों को बजाने के अलावा निर्मल मुखर्जी कई तरह की भाषाएं भी बोल सकते थे. हिन्दी के अलावा वह बंगाली, मराठी और मारवाणी भाषाओं में भी कुशल थे. उन्होंने कई मराठी फिल्मों के लिए भी संगीत दिया है. वह आनंद-निर्मल के नाम से संगीत दिया करते थे. फिल्मों के अलावा निर्मल के कई एलबम भी रिलीज हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन बनने जा रहे हैं शाहिद कपूर के घर में किराएदार, हर महीने देंगे इतना रेंट!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.