नई दिल्ली: Karwa Chauth 2022: बॉलीवुड में सारे सेलेब्स काफी धूम धाम से हर त्योहार को मनाते हैं. जहां सलमान खान के घर पर गणेशोत्सव की धूम रहती है. वहीं कई सेलेब्स करवा चौथ भी काफी धूम धाम से मनाते हैं. ऐसे में 13 अक्टूबर को मनाए जाने वाले करवा चौथ के लिए बाजारों में धूम शुरू हो गई है. बता दें कि कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने शादी के बाद करवा चौथ रखने की परंपरा को स्वीकार किया.


सोहा अली खान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच साल तक डेट करने के बाद सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से 2015 में शादी कर ली थी. दोनों की एक बड़ी प्यारी सी बेटी इनाया भी हैं. जहां कुणाल खेमू को हमेशा इस बात का डर रहता था कि सोहा कभी उनके साथ घुल मिल पाएंगी या नहीं क्योंकि दोनों का रहन-सहन परिवार के रीति रिवाज बेहद अलग थे. वहीं सोहा अली खान ने साबित किया कि वो जितना प्यार अपनी फैमिली और कल्चर से करती हैं, उतना ही कुणाल के कल्चर से भी. एक्ट्रेस सोहा हर साल काफी धूम धाम से करवा चौथ का व्रत रखती हैं.



नुसरत जहां


बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां ने 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी कर ली. शादी के बाद वो न केवल मांग में सिंदूर लगाने लगीं बल्कि हर हिंदू त्योहार को भी सेलिब्रेट करती हैं. भले ही उनके ऐसा करने से उन्हें बार-बार ट्रोल किया जाए लेकिन वो हर साल करवा चौथ मनाना कभी नहीं भूलतीं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. देखना ये होगा कि इस साल नुसरत करवा चौथ कैसे सेलिब्रेट करती हैं.


मान्यता दत्त


संजय दत्त ने मान्यता दत्त से तीसरी शादी रचाई है. बता दें कि मान्यता दत्त असल में मुस्लिम हैं और उनका असल नाम दिलनवाज शेख है. उन्होंने संजय से शादी के बाद अपना नाम बदला. संजय दत्त मान्यता के दूसरे पति हैं. 'गंगाजल' फिल्म में मान्यता का एक आइटम सॉन्ग भी है. फिल्मी पर्दे पर भले ही वो ज्यादा एक्टिव न रही हों लेकिन अपने पति संजय दत्त के लिए कभी करवा चौथ रखना नहीं भूलती. साल 2008 में दोनों ने गोवा में शादी की थी.


आमना शरीफ


छोटे पर्दे की बड़ी हस्ती आमना शरीफ ने 2003 में अपने करियर की शुरुआत की. आमना ने 2013 में अपने बॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी रचा ली थी. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. अमित से शादी के बाद ये भी खबरें सामने आई थीं कि आमना ने धर्म बदल लिया है. बता दें कि आमना हर हिंदू त्योहार को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. हर करवा चौथ पर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं.


ये भी पढ़ें: शरद पवार ने बॉलीवुड में मुसलमानों के योगदान पर कह दी बड़ी बात, भड़के फिल्ममेकर ने जावेद अख्तर पर कसा तंज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.