नई दिल्ली:Aspirants Season 2: शानदार ड्रामा एस्पिरेंट्स सीज़न 2 का लेटेस्ट सीज़न अब से कुछ ही दिनों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. लेकिन इसके लॉन्च से पहले, टीवीएफ ने  एस्पिरेंट्स की वापसी का जश्न मनाने के लिए मुख्य अभिनेता नवीन कस्तूरिया, सनी हिंदुजा, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल और नमिता दुबे और निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की के साथ एक स्पेशल प्रीमियर की मेजबानी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रीमियर में फिल्म इंडस्ट्री से लोकप्रिय हस्तियों और दोस्तों ने शिरकत की जिसमें राजेश कुमार, जमील खान, आयुष मेहरा, अमोल पाराशर, सुहैल नैय्यर, आशा नेगी, लक्ष्य कोचर सहित कुछ और लोगों शामिल हुए हैं.


ऐसे में मेहमानों ने इस सीरीज के लिए तारीफ और समर्थन दिखाते हुए अपना प्यार लुटाया, जो इसके किरदारों - अभिलाष, गुरी और संदीप की यात्रा को खूबसूरत तरीके से दिखाता है, जब वे दूसरी कोशिश में जिंदगी को प्यार, करियर, महत्वाकांक्षा और सपनों के जरिए नए मोड़ पर लेकर जाते हैं. द वायरल फीवर (टीवीएफ) द्वारा निर्मित, एस्पिरेंट्स का सीज़न 2, पहले सीज़न के साथ 25 अक्टूबर से विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. 


ट्रेलर में दिखाई गई दोहरी कहानी रोमांचित कर देने वाली है. दोहरी चुनौतियों के साथ, तीन आईएएस उम्मीदवार अपनी कड़ी मेहनत वाली यात्रा के आखरी पढ़ाव तक  पहुंच गए हैं, साथ ही वरिष्ठ उम्मीदवार संदीप भैया भी हैं, जो अपने  संघर्षों का सामना करते हैं. अभिलाष, जो एक आईएएस अधिकारी बन गया है, काम में सही और गलत के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है, साथ ही अपनी प्यारी दोस्ती को बरकरार रखने की उम्मीद करता है.


ये भी पढ़ें- 6 साल बड़े एक्टर से की शादी, अब तलाक के बाद 11 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही हैं MALAIKA ARORA


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.