नई दिल्ली: भारत के स्टार एथलीट बन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने 87. 58 मीटर दूरी तक भाला फेंककर उन्होंने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. नीरज 100 साल के इतिहास में ओलंपिक की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में कोई भी पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासित जीत पर पूरे देशवासियों से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं. अब मशहूर बॉलीवुड हस्तियां भी नीरज को ढेरों शुभकामनाएं दे रही हैं. ट्विटर पर जैसे खुशी जाहिर करने वालों की बाढ़ आ गई है.


फिल्मी हस्तियों ने किए ट्वीट


सबसे पहले मॉडल और एक्ट्रेस सोफी चौधरी (Sophie Choudhary) ने नीरज की फोटोज शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की.



उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये एपिक है. पहली बार एथलेटिक्स में गोल्ड. आप शानदार थे नीरज चोपड़ा. बहुत-बहुत गर्व महसूस हो रहा है.'



एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लिखा, 'ये गोल्ड है. मैं खुशी से उछल रही हूं. इस युवा शख्स नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया.'



अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हैशटैग में नीरज चोपड़ा का इस्तेमाल करते हुए सिर्फ 'यस' लिखा.



सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा, 'ये गोल्ड है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए दिल से बधाई नीरज चोपड़ा. तुम ही उन सभी खुशी के आंसूओं के लिए जिम्मेदार हैं. शानदार.'



पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये गोल्ड है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए दिल से बधाई.'



अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने लिखा, 'क्या शानदार परफोर्मेंस थी. भारत को तुम पर गर्व है.'



अजय देवगन (Ajay Devgn) ने लिखा, 'टोक्यो ओलंपिक में जीत के लिए बधाई नीरज चोपड़ा. आपको और ज्यादा ताकत. आपने अपने माता-पिता और भारत को गर्व महसूस कराया है. मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं. ये शानदार है.'


ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, बने ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.