नई दिल्ली: नीतू चंद्रा ने 2005 में 'गरम मसाला' मूवी से डेब्यू किया. अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में छाप छोड़ने वाली नीतू ने कास्टिंग काउच और ऑडिशंस की काली सच्चाई लोगों के सामने लाकर रख दी है. उनके हाल ही में दिए गए एक बयान से चारों ओर बवाल मच गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कह दिया नीतू चंद्रा ने


एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने एक घटना का जिक्र किया जिसमें एक नामी बिजनेसमैन ने उन्हें प्रति महीना की सैलरी पर वाइफ बनने का ऑफर दिया था. उन्हें 25 लाख प्रति महीना बिजनेसमैन की वाइफ बने रहने के लिए दिए जाते. दरअसल 13 नेशनल अवॉर्ड विनर्स के साथ काम करने के बाद भी उनके पास एक समय पर न ही काम रहा और न ही पैसा. इस दौरान नीतू बहुत से ऑडिशन दे रही थीं. इतना काम करने के बाद भी वे इंडस्ट्री में अनवांटेड फील कर रही थीं.


जब ऑडिशन के एक घंटे के भीतर कर दिया रिजेक्ट


नीतू ने एक बड़े कास्टिंग डायरेक्टर का जिक्र किया जिनका नाम बताने से वो हिचकिचा रही थीं. नीतू ने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें ऑडिशन के एक घंटे के भीतर ही कह दिया कि मुझे माफ करना नीतू पर ये हो नहीं पाएगा. ऐसे में नीतू हताश होकर कहती हैं कि आपने मेरा ऑडिशन लेकर मुझे इसलिए रिजेक्ट कर दिया ताकि मेरा कॉन्फिडेंस टूट जाए.


नीतू का फिल्मी सफर


2005 में वे 'गरम मसाला' में एक एयर होस्टेस के रूप में पर्दे पर पहली बार देखी गई थीं. 'ट्रैफिक सिग्नल', 'वन टू थ्री', 'ओय लकी लकी ओय', '13 बी' और 'अपार्टमेंट' जैसी फिल्में उनके करियर का बड़ा हिस्सा रही हैं. आखिरी बार वो 'कुछ लव जैसा' में नजर आई थीं.



ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी की तरह ही कॉन्ट्रोवर्सीज से भरी हैं उनपर बनीं फिल्में, सीन्स पर मचा था बवाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.