नई दिल्ली:Neetu Kapoor Birthday: 70-80 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार नीतू कपूर उस वक्त से कैमरे के सामने अदाकारी दिखा रही हैं, जब बच्चे ढंग से बात भी नहीं कर पाते हैं.  8 जुलाई 1958 को जाट सिख परिवार में जन्मी नीतू की मां का नाम राजी कौर और पिता का नाम दर्शन सिंह था. 5 साल की छोटी सी उम्र में नीतू ने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतू सिंह नहीं है असली नाम


हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बहू नीतू कपूर हर किसी की फेवरिट आज भी है. अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के दमपर दशकों से दर्शकों का दिल जीत रही एक्ट्रेस का असली नाम बहुत कम जानते हैं. एक्ट्रेस का असली नाम हरनीत कौर है. फिल्मों में आने के बाद उनकी मां ने उनका नाम बदलकर नीतू सिंह कर दिया था.


तवायफ के घर नीतू का हुआ जन्मी 


नीतू कपूर के माता-पिता नाम राजी कौर और दर्शन सिंह था. कहते हैं कि एक्ट्रेस की मां को मजबूरी में तवायफ का काम करना पड़ा था. लेकिन उनके बड़े सपने ज्यादा दिन तक वहां उन्हें रोक सके और वह भागकर मुंबई आ गई थी. यहां उन्होंने दर्शन सिंह से शादी की और एक बेटी को जन्म दिया. राजी ने अपनी तरह नीतू को भी एक एक्ट्रेस बनाना चाहा. नीतू को पहली फिल्म 5 साल की उम्र में मिली थी. 


'दीवार' ने बदल दी थी किस्मत


70 के दशक में नीतू सिंह की फिल्में लगातार फ्लॉप जा रही थीं. तब उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार ऑफर हुई. इस फिल्म ने उन्हें रातों रात सुपरहिट एक्ट्रेस बना दिया था . यह फिल्म नीतू के करियर की अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.


ये भी पढ़ें-  Jagdeep Death Anniversary: होने वाली बहू की बहन नाजिमा पर जब जगदीप का फिसला दिल, उम्र में 33 साल का था फासला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.