Squid Game Season 2: `स्क्विड गेम` के सीजन 2 का किया गया ऐलान, दोगुनी हुई दर्शकों की खुशी
नेटफ्लिक्स (Netflix) ने हाल ही में फैंस को ऐसा तोहफा दिया है, जिसके बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रह गया है. नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज `स्क्विड गेम` (Squid Game) के सीजन 2 की अनाउंसमेंट कर दी है. पहले सीजन की अपार सफलता के बाद मेकर्स को दूसरे सीजन से काफी उम्मीदें हैं.
नई दिल्ली: डिजटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली ज्यादातर वेब सीरीज दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहती हैं. वही फैंस को इस पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है. साल 2021 में रिलीज की गई Squid Game सीरीज के फैंस मुरीद हो गए थे. सीरीज में 7 गेम और 456 पार्टिसिपेंट्स थे, जबकि विजेता सिर्फ एक. इसके पहले पार्ट को बार-बार देखने के बाद भी फैंस का मन नहीं भरता है. सीरीज का पहला सीजन सुपरडुपर हिट हुआ था. जिसने कई नए रिकॉर्ड बनाए थे. इसके दूसरे सीजन का सभी को बेसब्री से इंतजार था और आखिर वो समय आ ही गया.
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया टीजर
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सीरीज का 10 सेकेंड का एक टीजर शेयर किया है. साथ ही एक नोट भी साझा किया है. जिसके जरिए स्किवड गेम के नए सीजन की अनाउंसमेंट की गई है.
टीजर में गेम वाली डॉल की एक आंख दिखाई गई है, जिसमें 2 लिखा रहता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- 'On your marks, Get set, Greenlight, Squid Game continues'.
फैंस को मिला स्पेशल मैसेज
इतना ही नहीं, नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है. मैसेज में सीरीज के डायरेक्टर हवांग डॉन्ग ह्यूक ने लिखा- 'पिछले साल स्किवड गेम्स के पहले सीजन को रिलीज करने में हमें 12 साल लग गए थे,
लेकिन स्किवड गेम को नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज बनने में और लोगों का दिल जीतने में सिर्फ 12 दिन लगे. स्किवड गेम के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की दुनिया भर में फैंस ने खूब तारीफ की थी. हमारा शो देखने और पसंद करने के लिए आपका धन्यवाद. एक बार फिर जी-हन वापस आ रहा है, द फ्रंट मैन वापस आ रहा है, सीजन 2 आ रहा है'.
पोस्ट पर आई कमेंट की बाढ़
स्किवड गेम के सीजन 2 की घोषणा के बाद से फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. पोस्ट के शेयर होने के बाद ही ढेर सारे लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं. कुछ ही मिनट में पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. बता दें स्किवड गेम एक कोरियन ड्रामा है, साथ ही नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है.
ये भी पढ़े- Janhit Mein Jaari BO Collection Day 3: लगातार बढ़ रही है नुसरत भरूचा की फिल्म की कमाई, फिर आया बड़ा उछाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.