शूट के दौरान घायल हुए प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस, तुरंत करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती
हॉलीवुड स्टार और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस हाल ही में अपने एक शो की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
नई दिल्ली: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और हॉलीवुड स्टार निक जोनस (Nick Jonas) के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर आ रहा है. दरअसल, निक इन दिनों अपने अमेरिकन सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉयस' (The Voice) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि इसी शो के शूट के दौरान बीते शनिवार को निक घायल हो गए.
अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती
इसके बाद निक को तुरंत लॉस एंजिलिस के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. हालांकि, खबर है कि निक की हालत में सुधार होने के बाद रविवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल चुकी है और फिलहाल वह घर में ही रहकर आराम कर रहे हैं. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि निक को कहां और कितनी चोटें आई हैं.
सोमवार को शूट पर कर सकते हैं वापसी
रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को देर रात निक को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. अब रविवार को छुट्टि मिलने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सोमवार को शूटिंग पर वापसी भी करने वाले हैं. अब इस खबर के सामने आते ही निक के फैंस उनके जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक होने की कामना करने लगे हैं.
भारत की मदद के लिए आगे आए थे निक और प्रियंका
गौरतलब है कि इस सिंगिंग रियलिटी शो के अलावा अपनी नई एलबम 'स्पेसमैन' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं, जो मार्च में लॉन्च की गई थी. हाल ही में निक और प्रियंका कोविड से जूझ रहे भारत की मदद के लिए भी आगे आए थे. भारत के लिए इन दोनों ने कोविड रिलीफ में 3 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 22 करोड़ रुपये का फंड भी इकट्ठा किया था.
ये भी पढ़ें- Miss Universe: मैक्सिको की एंड्रिया मेजा के सिर सजा ताज, भारत की एडलिन कास्टलिनो को मिली मात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.