नई दिल्ली:Sobhita Dhulipala Birthday: बॉलीवुड में बाहर से आए लोगों को काम मिलना और फिर अपनी पहचान बनाना काफी मुश्किल होता है. खासकर जो कलाकार फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं, उनके पास गाइडेंस लिए अक्सर कोई गॉडफादर या उनके सिर पर किसी सेलेब्स का हाथ नहीं होता है. कुछ ऐसा ही शोभिता धूलिपाला के साथ भी हुआ. आज शोभिता निर्माताओं की डिमांडिंग लिस्ट में रहती हैं, पर एक टाइम था जब हर कोई उन्हें उनके रंग से जज कर रहा था.


मिस अर्थ का जीता खिताब


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली शोभिता धुलिपाला ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने 2013 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने मिस अर्थ इंडिया बनकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को प्रेजेंट किया. हालांकि, यहां वो 20वें पायदान तक ही पहुंच पाई.


जब 1000 ऑडिशन में हुईं रिजेक्ट


शोभिता धूलिपाला ने 2010 से मॉडलिंग करियर शुरू किया था. एक्ट्रेस का एंटरटेनमेंट या फैशन इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा कर कहा कि कैसे उन्होंने एक टाइम पर एक हजार से ज्यादा ऑडिशन दिए होंगे और कई रिजेक्शन झेले थे. वह काफी बुरा समय और संघर्ष का समय था.


स्किन टोन के कारण होती थी रिजेक्ट


शोभिता ने खुलासा किया था कि कई बार उन्होंने स्किन टोन की वजह से रिजेक्शन भी झेला है. एक्ट्रेस बता चुकी हैं कि, "जब आप किसी भी क्षेत्र में पहली बार काम की शुरुआत करते हैं, तो सब कुछ एक जंग की तरह होता है. मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं. कई बार ऑडिशन के दौरान मुझसे कहा जाता था कि मैं 'गोरी' नहीं हूं. मुझे सीधे मेरे मुंह पर कहा गया है कि मैं सुंदर नहीं हूं.'' बता दें कि शोभिता ने PS1 और PS2 में काम कर खूब वाह वाही बटोरी. वहीं नाइट मैनेजर में भी उके काम को काफी पसंद किया गया था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.