नई दिल्ली: Nora Fatehi on Paparazzi: नोरा फतेही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. फैंस के साथ अक्सर एक्ट्रेस अपनी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा पैपराजी के बीच भी नोरा फतेही खूब पॉपुलर हैं. हालांकि, उन्हें पैपराजी की कुछ हरकतें जरा भी रास नहीं आती हैं. नोरा फतेही ने अपने हालिया इंटरव्यू में पैपराजी कल्चर पर खुलकर बात की है. नोरा फतेही ने कहा की पैपराजी उनके और बाकी एक्ट्रेस के बॉडी पार्ट्स पर कैमरा जूम करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैपराजी पर भड़की नोरा फतेही


सेलिब्रिटीज और पैपराजी दोनों एक सिक्के के दो पहलू की तरह हैं.  एक-दूसरे के बिना इनका काम नहीं चलता है. सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स पैप की वजह से ही चर्चा बटोरते हैं. हालांकि, कई एक्ट्रेस पैपराजी कल्चर पर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. मृणाल ठाकुर से लेकर पलक तिवारी तक, कई एक्ट्रेस उनके बॉडी पार्ट्स पर कैमरे जूम करने को लेकर पैपराजी को डांट चुकी हैं.


कैमरा जूम करने पर बोलीं नोरा


नोरा फतेही ने भी पैपराजी की इस हरकत का विरोध किया है.  न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है उन्होंने पहले कभी ऐसा हिप नहीं देखा है.  जो जैसा है वैसा है. मीडिया सिर्फ मेरे साथ ही नहीं , बल्कि दूसरे एक्ट्रेसेस के साथ भी यही करती हैं. जरूरी नहीं वे आपके हिप पर ही जूम करें, क्योंकि ये एक्साइटिंग न लगे, लेकिन वे फालतू में शरीर के दूसरे पार्ट्स पर जूम करते हैं. कभी-कभी, मैं सोचती हूं कि जूम करने के अगर कुछ न हो तो, तो वो फिर किस चीज पर फोकस करेंगे"


वायरल हो चुके हैं कई वीडियो


नोरा फतेही ने बताया कि पैपराजी की इस हरकत का वह खुद पर असर होनो नहीं देती हैं.  एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपनी बॉडी पर गर्व है. नोरा बोलीं कि "दुर्भाग्य से ये वो चीजें हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं. वे सिर्फ सोशल मीडिया एल्गोरिदम गेम खेल रहे होते हैं. किस्मत से मुझे एक अच्छी बॉडी मिली है और मुझे इस पर गर्व है. मैं इससे शर्मिंदा नहीं होती हूं."


ये भी पढ़ें- Manoj Bajpayee Birthday: कई बार हुए रिजेक्ट... सुसाइड करने की कोशिश की, फिर ऐसे मनोज बाजपेई ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप