Nora Fatehi Movie: नोरा फतेही के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस फिल्म में निभाएंगी लीड रोल!
Nora Fatehi Movie: नोरा फतेही ने अपने हर अंदाज से दुनियाभर के लोगों को दीवाना बनाया है. उन्हें कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है, लेकिन इस बार नोरा के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग चुका है, जिसमें उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा.
नई दिल्ली: यंग और टैलेंटेड एक्ट्रे नोरा फतेही (Nora Fatehi) के चर्चे आज हर किसी की जुबां पर रहते हैं. नोरा ने दुनियाभर के लोगों पर अपने डांसिंग स्टाइल का जादू तो चलाया ही है, साथ ही वह अपने लुक्स, फोटोशूट्स और एक्टिंग की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को लगातार कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स भी मिल रहे हैं. अब नोरा के हाथ एक नया प्रोजेक्ट लग चुका है, जिसे सुनकर उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
लीड रोल में दिख सकती हैं Nora Fatehi
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा जल्द ही फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले बन रही फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के निर्देशन की कमान एक्टर कुणाल खेमू से संभाली है. इसी फिल्म के जरिए कुणाल निर्देशन के तौर पर इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. खबर है कि इसमें नोरा लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में नोरा का रोल काफी खास और अलग होगा.
नोरा के साथ दिख सकते हैं ये सितारे
गौरतलब है कि इससे पहले भी नोरा को कई फिल्मों में देखा जा चुका है, लेकिन हर बार वह साइड रोल में ही नजर आई हैं. ये पहला मौका है कि जब नोरा किसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी. 'मडगांव एक्सप्रेस' में नोरा के साथ दिव्येंदु शर्मा, अविनाश तिवारी और प्रतीक गांधी जैसे सितारों को भी अहम किरदारों में देखा जाने वाला है. हालांकि, फिलहाल नोरा को लेकर आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.
इस फिल्म में भी दिखेंगी नोरा फतेही
दूसरी ओर नोरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें कई रियलिटी टीवी शोज में जज के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, फिलहाल वह '100 पर्सेंट' टाइटल से बन रही अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि, फिलहाल इस फिल्म को लेकर भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
ये भी पढ़ें- Dharmendra OTT Debut: 87 की उम्र में धमाल मचाने आ रहे हैं धर्मेंद्र, निभाएंगे ये दिलचस्प रोल