नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) पिछले काफी वक्त से अपनी अगली फिल्म 'छोरी' (Chhorii) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उनकी इस फिल्म का दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. वहीं, फिल्म के लिए उत्सुकता दोगुनी हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलीज हुआ फिल्म का टीजर


अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली 'छोरी' के टीजर में शहर की एक ऐसी लड़की 'साक्षी' की कहानी दिखाई गई है जो प्रेग्नेंट है और एकांत गांव में जाकर रहने लगती है.



इसी गांव में आकर उसके साथ अजीब घटनाएं होने लगती हैं. फिल्म की कहानी एक गर्भवती महिला की दु:खद कहानी को चित्रित करती है, जो एक अस्थिर दुनिया में प्रवेश कर जाती है.


फिल्म में दिखेंगे ये सितारे


बता दें कि 'छोरी' में नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा इसमें मीता वशिष्ठ, राजेश जयस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज जैसे किरदारों को मुख्य भूमिका में हैं.


इस दिन रिलीज होगी फिल्म


गौरतलब है कि यह फिल्म मराठी फिल्म 'लपछापी' की हिन्दी रीमेक है. विशाल फुरिया के निर्देशिन में बनी इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा ने मिलकर निर्मित किया है. 'छोरी' 26 नवंबर से भारत और दुनियाभर के 240 देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.


ये भी पढ़ें- संजीदा शेख ने बिखरे बालों में दिखाईं क्यूट अदाएं, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.