नई दिल्ली: 'पति, पत्नी और वो' जैसी घटना हाल ही में भुवनेश्वर में देखी गई. जहां उड़िया एक्टर (Odia Actor) की पत्नी को उसके अफेयर का शक हुआ. शक इतना गहरा की बीच रास्ते में कार में जब दोनों को एक साथ देखा तो को-स्टार की जमकर धुनाई कर दी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और पुलिस केस भी हो गया. इस मामले पर कार में बैठी एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा (Prakruti Mishra) का बयान सामने आया है.


प्रकृति ने क्या कहा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हादसे के बाद लोग प्रकृति के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. उनका मजाक उड़ाने से लेकर उनपर भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं. इससे परेशान होकर उन्होंने अपने इंस्टा पर ये बात कह दी -



'इस सोसायटी में वुमेन इम्पॉवरमेंट पर काम करा यानी जमीनी स्तर पर हैरेसमेंट जैसी समस्याओं का सामना करना है. इस हादसे ने मुझे इस क्षेत्र में काम करने के लिए और प्रेरणा दी है. मैं आगे भी वुमेन इम्पॉवरमेंट पर काम करती रहूंगी.' इंस्टा पोस्ट की कैंप्शन में उन्होंने लिखा कि मुझे तोड़ा नहीं जा सकता.


पोस्ट पर आए भद्दे कमेंट


प्रकृति की वुमेन इम्पॉवरमेंट वाली इस पोस्ट पर एक यूजर लिखती हैं कि 'एक औरत से उसका पति छीनना और एक बच्चे से उसके पिता को छीनना ही तो वुमेन इम्पॉवरमेंट है.'


ऐसे में प्रकृति उनसे भी भिड़ गईं और बोली कि 'काश तुम्हारे पास दिमाग होता और तुम देख पाती जो हुआ. किसी को इतनी जल्दी जज करने के लिए बहुत बधाई.'


वीडियो पर बाबूशान को देनी पड़ी सफाई


उड़िया एक्टर बाबूशान ने इस संबंध पर बात करते हुए एक टीवी चैनल पर कहा, 'आप सबने वीडियो को एन्जॉय किया होगा. बता दूं कि मैं चेन्नई में उत्कल दिवस सेलिब्रेशन में पार्टिसिपेट करने गया हुआ था. वहां प्रकृति भी इन्वाइटेड थीं. मैं वहां अपनी फिल्म को प्रमोट करने गया था जिसमें प्रकृति भी काम कर रही हैं. मुझे नहीं पता था कि मेरी फैमिली ये सब सोच रही है. अगर मेरे परिवार को इससे परेशानी है तो मैं प्रकृति के साथ कोई फिल्म नहीं करूंगा. यदि जरूरत पड़ी तो आगे किसी भी एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करूंगा.'



ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के साथ कार में था ये एक्टर, बीवी ने रंगे हाथों पकड़ा और कर दी धुनाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.