उड़िया सिंगर मुरली महापात्रा का निधन, स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दुनिया को कहा अलविदा
मशहूर उड़िया सिंगर मुरली महापात्रा का रविवार (2 अक्तूबर) को उस वक्त निधन हो गया, जब वह ओडिशा के कोरापुट जिले में दुर्गा पूजा के एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे.
नई दिल्ली: उड़िया के मशहूर सिंगर मुरली महापात्रा का रविवार रात ओडिशा के जेपोर शहर में एक कार्यक्रम में लाइव परफॉर्म कर रहे थे, तभी वह कुर्सी पर गिर गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह जानकारी उनके परिजनों ने दी. बताया जा रहा है कि काफी समय से महापात्रा की तबीयत खराब चल रही थी.
उड़िया सिंगर मुरली महापात्रा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, महापात्रा दुर्गा पूजा के लिए कोरापुट जिले के जेपोर कस्बे के राजनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे. एक दो गाने गाने के बाद वह मंच पर एक कुर्सी पर बैठ गए और दूसरे गायकों को सुन रहे थे. इस दौरान वह कुर्सी से गिर पड़े.
लंबे समय से बीमार चल रहे थे सिंगर
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुरली के बड़े भाई विभूति प्रसाद महापात्र ने कहा कि वह लंबे समय से हृदय रोग और मधुमेह से पीड़ित थे. बता दें कि मुरली मजह 59 साल के थे.
लोगों को आई केके की याद
मुरली महापात्रा के अचानक निधन से लोगों को सिंगर केके की याद आ गई. दअरसल, इस साल कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान केके गाने गा रहे थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया था.
ये भी पढे़ं- Richa-Ali Wedding: एक-दूजे के हुए ऋचा चड्ढा और अली फजल, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें