नई दिल्ली: उड़िया के मशहूर सिंगर मुरली महापात्रा का रविवार रात ओडिशा के जेपोर शहर में एक कार्यक्रम में लाइव परफॉर्म कर रहे थे, तभी वह कुर्सी पर गिर गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह जानकारी उनके परिजनों ने दी. बताया जा रहा है कि काफी समय से महापात्रा की तबीयत खराब चल रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उड़िया सिंगर मुरली महापात्रा


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, महापात्रा दुर्गा पूजा के लिए कोरापुट जिले के जेपोर कस्बे के राजनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे. एक दो गाने गाने के बाद वह मंच पर एक कुर्सी पर बैठ गए और दूसरे गायकों को सुन रहे थे. इस दौरान वह कुर्सी से गिर पड़े. 


लंबे समय से बीमार चल रहे थे सिंगर


पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुरली के बड़े भाई विभूति प्रसाद महापात्र ने कहा कि वह लंबे समय से हृदय रोग और मधुमेह से पीड़ित थे. बता दें कि मुरली मजह 59 साल के थे.  


लोगों को आई केके की याद 


मुरली महापात्रा के अचानक निधन से लोगों को सिंगर केके की याद आ गई. दअरसल, इस साल कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान केके गाने गा रहे थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया था.


ये भी पढे़ं- Richa-Ali Wedding: एक-दूजे के हुए ऋचा चड्ढा और अली फजल, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.