क्यों `साइलेंसर` नहीं बनना चाहते थे ओमी वैद्या, किरदार को बताया करियर के लिए अभिशाप!
Omi Vaidya Happy Birthday: ओमी वैद्या को आज की जनरेशन साइलेंसर और चतुर रामलिंगम के रूप में जानती है. ओमी वैद्या ने जिंदगी में कई किरदार निभाए लेकिन वही किरदार सबसे यादगार रहा.
Omi Vaidya Birthday: '3 इडियट्स' भले ही कितनी भी हिट हुई लेकिन फिल्म साइलेंसर का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया. साइलेंसर यानी चतुर रामलिंगम के किरदार को निभाने वाले ओमी वैद्या के करियर का ये सबसे जबरदस्त कैरेक्टर था फिर भी ओमी वैद्या के मन में इसे लेकर बहुत कड़वाहट रही.
करियर के लिए वरदान
एक इंटरव्यू के दौरान जब ओमी से पूछा गया कि क्या अभी भी 3 इडियट्स का हैंगओवर जारी है? तो कहते हैं कि वो कैरेक्टर लार्जर दैन लाइफ है. मैं जब भी कोई फिल्म करता हूं तो लोग हमेशा मेरी उसी परफॉर्मेंस की बात करते हैं. एक तरफ ये मेरे लिए वरदान है तो दूसरी ओर मेरे लिए अभिशाप भी.
हाई बैंचमार्क
ओमी वैद्या जिंदगी में हर तरह के किरदार करना चाहते हैं लेकिन अपनी एक परफॉर्मेंस से उन्होंने बैंचमार्क इतना हाई कर दिया कि 'देसी ब्वॉयज' हो या 'दिल तो बच्चा है' सभी में उनकी स्किल्स को उतनी प्रशंसा नहीं मिली. ओमी कहते हैं कि इंडस्ट्री देखती है कि लोग क्या पसंद कर रहे हैं.
बनाऊंगा नए ट्रेंड
एक जैसे रोल्स मिलने पर ओमी का कहना है कि लोगों की पसंद के आधार पर सारे डिसीजन होते हैं. वो चाहते हैं कि मुझे वो मौके नहीं मिल रहे हैं लेकिन मुझे वो अलग किस्म के रोल नहीं मिल पा रहे हैं.कहते हैं कि मैं कॉमेडी में नए ट्रेंड सेट करना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein spoiler: सई लगाएगी विनायक का पता, विराट की साजिश होगी फेल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.