नई दिल्ली: Oscars Academy Awards 2022: 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर (Academy Awards/Oscar) का आयोजन इस साल रव‍िवार 27 मार्च को कैल‍िफोर्न‍िया स्थ‍ित लॉस एंजेल‍िस के डॉल्बी थ‍िएटर में क‍िया गया. वहीं भारत में ऑस्कर की ब्रॉडकास्ट‍िंग 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे शुरू हुई. विल स्मिथ और जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्टर्स का अकादमी पुरस्कार मिला है. वहीं 'कोडा' को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्कर 2022 के मेमोरियम सेक्शन में दुनिया भर उन सभी कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई, जो इंडस्ट्री को छोड़कर जा चुके हैं. इनमें Sidney Poitier, Betty White, Ivan Reitman और Stephen Sondheim जैसे मशहूर सितारे शामिल थे. हालांकि इसी सेक्शन में दिवंगत भारतीय सिंगर लता मंगेशकर और एक्टर दिलीप कुमार को ट्रिब्यूट नहीं दिया गया. 


नहीं लिया गया लता मंगेशकर का नाम 


इतना ही नहीं, सेगमेंट में दिलीप और लता के नाम का जिक्र नहीं किया गया. इसी कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं. लता मंगेशकर के चाहने वाले इस बात से खफा है कि आखिर मेमोरियम सेक्शन में लता दीदी और दिलीप कुमार का नाम क्यों नहीं लिया गया. ट्विटर पर ट्वीट की बौछार आ गई है. 


फैंस ने जताई नाराजगी 



एक फैन ने लिखा, 'ऑस्कर में आज तक कुल मिलाकर दिखाई गई फिल्मों से ज्यादा गाने अपने करियर में गा चुकीं रिकॉर्ड सेटिंग लता मंगेशकर का कहीं जिक्र नहीं आया. क्या ऑस्कर उन्हें इस लायक नहीं समझता है कि उन्हें भी श्रद्धांजलि दी जाए?' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'नाइटेंगल ऑफ इंडिया - लता मंगेशकर का पिछले साल गुजर गए कलाकारों की लिस्ट में कहीं जिक्र तक नहीं किया गया.'



चाहने वाले दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं 


लता मंगेशकर के चाहने वालों के बीच सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. फैंस इसी तरह ट्वीट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. गौरतलब है कि इसी साल 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन हो गया था. 


ये भी पढ़ें- Oscars 2022: Will Smith को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, भारत की 'राइटिंग विद फायर' को मिली मायूसी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.