मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान हासिल किए. फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई से हर किसी का दिल जीता है. अब किंग खान की 'पठान' बांग्लादेश में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म इसी साल 12 मई को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1971 के बाद पहली बार रिलीज होगी हिन्दी फिल्म


खास बात यह है कि 'पठान' 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय वितरण के उपाध्यक्ष नेल्सन डिसूजा ने कहा, 'सिनेमा हमेशा राष्ट्रों और संस्कृतियों के बीच एक एकीकृत शक्ति रहा है. यह सीमाओं को पार करता है, लोगों को प्रेरित करता है और लोगों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.'


बांग्लादेश में मनोरंजन करेगी 'पठान'


उन्होंने आगे कहा, 'हम अविश्वसनीय रूप से रोमांचित हैं कि 'पठान', जिसने दुनियाभर में ऐतिहासिक कमाई की है, उसे अब बांग्लादेश में दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका मिलेगा! पठान 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है और हम अधिकारियों को उनके फैसले के लिए धन्यवाद देते हैं.'


बांग्लादेश में जबरदस्त है शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग


नेल्सन ने कहा, 'हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि शाहरुख खान की बांग्लादेश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और हमें लगता है कि 'पठान' देश में रिलीज होने वाली हिंदी सिनेमा की पहली परफेक्ट फिल्म है और भारतीय संस्कृति और सिनेमा का पूरी तरह से प्रतिनिधित्व करती है.'


YRF के स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है 'पठान' 


'पठान' मशहूर यशराज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है, जिसमें 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'वॉर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- फोटोशूट के लिए वाणी कपूर ने पहनी ऐसी ड्रेस, दिखाया बेबाक अंदाज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.