Pavitra Punia की मांग में किसके नाम का सिंदूर, क्या गुपचुप कर ली शादी?
पवित्रा पुनिया और एजाज खान अपने रिश्ते को लेकर हमेशा खबरों में रहते हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक वायरल फोटो ने फैंस को हैरान कर दिया है. फोटो देख लोग पवित्रा से पूछने लगे हैं कि क्या उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है?
नई दिल्ली: कई टेलीविजन और बॉलीवुड स्टार्स ने गुपचुप तरीके से शादी करके फैंस को झटका दिया है. वहीं कई स्टार्स ने खूब धूम-धाम से शादी की और फैंस को भी अपनी खुशियों का हिस्सा बनने का पूरा मौका दिया. अब कुछ ऐसी ही चर्चाएं 'बिग बॉस' (Bigg Boss) फेम और टेलीविजन एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को लेकर हो रही हैं. जिनकी एक फोटो को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने भी सीक्रेटली शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर उनकी मांग में सिंदूर लगाए फोटो खूब वायरल हो रही हैं.
एजाज खान के साथ रिश्ते में हैं पवित्रा
पवित्रा पुनिया एजाज खान (Eijaz Khan) के साथ अक्सर कपल गोल देती नजर आती हैं. वह एजाज खान के साथ पब्लिकली, पार्टीज और इवेंट में भी स्पॉट की जाती हैं.
दोनों पहली बार टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्सी शो 'बिग बॉस' में एक साथ नजर आए थे. इसी शो से इनका प्यार परवान चढ़ना शुरु हुआ था. लोगों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है.
मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा आया नजर
पवित्रा पुनिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, और अपने अलग-अलग लुक्स की फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. हाल में ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है.
फोटो में वह लाल साड़ी पहने ग्राउंड में बैठी हुई हैं. इतना ही नहीं फोटो में उनकी मांग में सिंदूर भरा हुआ नजर आ रहा है, साथ ही उन्होंने हाथ में लाल चूड़ी भी पहनी हुई हैं. तस्वीर में पवित्रा काफी शाय एक्प्रेशन देती नजर आ रही हैं. फोटो को देख हर कोई उनके शादीशुदा होने का अंदाजा लगा रहा है.
सोशल मीडिया पर शादी को लेकर सवाल कर रहे लोग
पवित्रा का ये अंदाज उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं कई लोग कमेंट बॉक्स में उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने शादी कर ली है? एक यूजर ने लिखा- 'क्या आपने सीक्रेटली शादी कर ली है', तो वहीं दूसरे ने पूछा- 'शादी एजाज खान से की है या किसी और से'. एक शख्स ने कमेंट किया- 'आप दुल्हन की तरह लग रही हो, वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'किसके नाम का सिंदूर है मैडम.' बता दें कि एक्ट्रेस की ये फोटो उनके नए सीरियल 'नागमणि' के सेट की है, शादी की नहीं.
ये भी पढ़े- Shamshera Ranbir Kapoor Look: खौफनाक है रणबीर कपूर का नया लुक, डकैत के अवतार में इस तरह आए नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.