नवरात्रि पर धूम मचाने आया पवन सिंह का नया गाना, माता की भक्ति में आंखें हुईं नम
Navratri 2022 Bhojpuri Bhakti Song: सुपरस्टार पवन सिंह हार्मोनियम हाथों में थामे भव्य पंडाल में गाना गा रहे हैं. भक्त भी देवी पचरा गीत गा रहे हैं. ऐसे में वो मां का सुंदर वर्णन करते नजर आए.
नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि की धूम पूरे देशभर में जारी है. ऐसे में सभी लोग अपने-अपने अंदाज से भक्ति भाव से पूजा कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह ने माता रानी के लिए एक गाना प्रस्तुत किया है. जहां खेसारी लाल का गाना पहले ही धूम मचा रहा था वहीं पवन सिंह का भक्ति गीत 'सातों बहिनिया अईली इंटरनेट' पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
भव्य पंडाल में हार्मोनियम
सुपरस्टार पवन सिंह हार्मोनियम हाथों में थामे भव्य पंडाल में गाना गा रहे हैं. भक्त भी देवी पचरा गीत गा रहे हैं. गाने के बोल भी बेहद सुंदर तरीके से लिखे गए हैं. गाना गाते हुए पवन सिंह की आंखें भी नम दिखाई दे रही हैं. गाने में मां के श्रृंगार के बारे में बताया गया है.
अरुण बिहारी के बोल
इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है वहीं संगीत छोटू रावत ने दिया है. गाने को भव्य पंडाल और नवरात्रि की फील डायरेक्टर पवन पाल ने दी है. गुलाम हुसैन ने गाने को कोरियोग्राफ किया है. इससे पहले नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह का 'लाल घाघरा' रिलीज हुआ था जिसने एकदम से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था.
पवन सिंह का ट्रेंड
पवन सिंह कोई गाना दर्शकों के लिए लेकर आएं और गाना ट्रेंड न हो ये संभव नहीं है. 24 घंटे पूरे होने से पहले इसे 28 लाख से ज्यादा लोगों ने सुना है. वहीं यू ट्यूब पर संगीत में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ पवन सिंह हर तरह से सुर्खियों से घिरे रहते हैं. हाल ही में उनके तलाक की खबरें भी सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पर चढ़ा भक्ति का रंग, दिखीं नए अवतार में
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.