प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM Modi को आई Lata Mangeshkar की याद, शेयर किया सिंगर का गाया आखिरी श्लोक
PM Modi on Lata Mangeshkar: पूरे देश में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर को याद किया है.
नई दिल्ली: PM Modi on Lata Mangeshkar: देशभर में 22 तारीख का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. सबकी निगाहें अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर टीकी हुई हैं. मंगलवार से राम नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. इस कार्यक्रम में देश-दुनिया की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स, सिंगर्स, निर्देशकों और अन्य कलाकारों को भी इस भव्य उत्सव का न्योता मिला है. पीएम मोदी लगातार इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर अपडेट शेयर कर रहे हैं. वो कई कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके गाए हुए राम भजन अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को याद कर उनके गाये आखरी श्लोक को दर्शकों के साथ शेयर किया है.
लता मंगेशकर को पीएम मोदी ने किया याद
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को याद किया है. उन्होंने उनका एक भजन दर्शकों के साथ शेयर करते हुए अहम जानकारी भी बताई. उन्होंने बताया कि दुनिया को अलविदा कहने से पहले लता मंगेशकर ने आखिरी बार जो भजन रिकॉर्ड किया वो भगवान राम से जुड़ा श्लोक था. इस भजन का नाम 'श्रीरामअर्पण' है. लता मंगेशकर की सुरीली आवाज इसमें सुनने को मिल रही है, जो हर किसी का मन मोह सकती है.
पीएम मोदी ने किया ट्विट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'जैसा कि देश बड़े उत्साह के साथ 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है, जिन लोगों की कमी खलेगी उनमें से एक हमारी प्यारी लता दीदी हैं. यहां उनके द्वारा गाया गया एक श्लोक है. उनके परिवार ने मुझे बताया कि यह आखिरी श्लोक था जिसे उन्होंने रिकॉर्ड किया था.'
इन फिल्मी हस्तियों को मिला निमंत्रण
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्मी, राजनीतिक और खेल जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है. राम मंदिर के उद्घाटन का प्रोग्राम 22 जनवरी को होगा. रजनीकांत, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ सहित कई सिलेब्स इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सकते हैं.