नई दिल्ली:Poacher Trailer: प्राइम वीडियो ने ओरिजिनल क्राइम सीरीज़, पोचर के दमदार ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है. एमी-पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा बनाया गया, लिखित और निर्देशित, इस आगामी सीरीज़ में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं. पोचर का निर्माण ऑस्कर विजेता प्रोडक्शन और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं अभिनेत्री, निर्माता, आलिया भट्ट सीरीज़ की एग्ज़िक्युटिव प्रोड्यूसर हैं. सच्ची घटनाओं पर आधारित आठ भाग का ये क्राइम ड्रामा, पोचर भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का खुलासा करता है.  सीरीज 23 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. यह अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी उपलब्ध होगी.
 
ट्रेलर हाथियों की निर्मम और लगातार हो रही हत्या की दिल दहला देने वाली हकीकत की एक झलक प्रदान करता है. यह वन्यजीव संरक्षकों के एक विविध समूह का अनुसरण करता है, जिसमें वन अपराध सेनानी, पुलिस कर्मी और अच्छे परोपकारी लोग शामिल हैं. वह भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने की अपनी निरंतर खोज में हैं. लेकिन क्या इन आपराधिक कृत्यों के मूक पीड़ितों - असहाय हाथियों - को वह न्याय मिलेगा जिसके वे वास्तव में हकदार हैं? यह प्रश्न इस विचारोत्तेजक क्राइम सीरीज़ के मूल में गहराई से गूंजता है. 
 
रिची मेहता ने साझा किया कि “हर कहानी में एक नायक होता है और जब आप उन लोगों से मिलते हैं, जो सुपरहीरो की तरह केप नहीं पहनते और फिर भी अपराध और अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं. आप दुनिया को उनकी कहानी बताने के लिए प्रेरित हो जाते हैं. 'पोचर' जंगली जीव अपराध संघर्षकों को समर्पित है- समर्पित वन सेवा अधिकारी, वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा संगठनों के उत्साही सदस्य, पशु प्रेमी - वे लोग जो शिकारियों के व्यक्तिगत लालच के कारण जानवरों की प्रजातियों को खतरे में डालने से रोकने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं',” 


ये भी पढ़ें- Randhir Kapoor Birthday: राज कपूर के डर से रणधीर कपूर ने सालों छुपाया था बबीता से रिश्ता, फिर ऐसे सच्चाई आई थी सामने


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.