नई दिल्ली: Priyanka Chopra on pregnancy: साल 2022 में प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं. अब हाल में ही एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्‍होंने साल की उम्र में ही एग फ्रीजिंग करवा ली थी. करियर के उस पड़ाव पर वह मां बनने के लिए मेंटली और फिजकली तैयार नहीं थी, पर औसा नहीं था कि वह कभी मां नहीं बनना चाहती थी. इसलिए उन्होंने इस तकनीक का इस्तमॉल किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रियंका चोपड़ा ने बताई वजह


हाल ही में एक पोडकास्‍ट इंटरव्‍यू में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने खुलासा किया कि मॉम यानी डॉक्टर मधु चोपड़ा ने उन्हें एग फिरीज कराने की सलाह थी. उनकी बात मानते हुए  30 की उम्र में ही अपने एग फ्रीज करवा दिए थे. पिछले साल 39 की उम्र में प्रियंका सरोगेसी से एक बेटी की मां बनी हैं. प्रियंका ने कहा कि 'एग फ्रीजिंग करवाने के बाद वह फ्री फील करती थीं. 30’s की शुरुआत में ही एग फ्रीजिंग करवाकर मेरे लिए आगे का रास्‍ता टेंशनभरा नहीं था. मैं अपने करियर में एक ऊंचाई तक जाना चाहती थी और मेरी उस इंसान से भी मुलाकात नहीं हुई थी जिसके साथ मैं बच्‍चे करना चाहूं.'


बॉलीवुड छोड़ना चाहती थीं देसी गर्ल


हाल में ही एक्ट्रेस ने डैक्स शेपर्ड के पॉडकास्ट ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में कई खुलासे किए. शो में प्रियंका से उनके अमेरिका में काम करने के फैसले के पीछे की वजह पूछी गई.  इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस ने बड़ी बेबाकी से दिया. उन्होंने कहा कि 'मैंने इस बारे में कभी बात नहीं. पर आप मुझे सुरक्षित महसूस करा रहे हैं इसलिए बात कर रही हूं.'



पीसी ने कहा, ‘देसी हिट्स की अंजुला आचार्य ने मुझे एक वीडियो में देखा था, जिसके बाद उन्होंने मुझे फोन किया. एक्ट्रेस ने कहा कि वह उस टाइम ‘सात खून माफ’ की शूटिंग कर रही थी.  अंजलि ने प्रियंका से डेमो सुना था और पूछा कि क्या वह अमेरिका में म्यूजिक कैरियर बनाने में दिलचस्प हैं. वहीं देसी गर्ल भी वहां से बाहर निकलने का प्लान बना रहीं थी.


इन फिल्मों में आएंगी प्रियंका चोपड़ा


प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि 'मौका मिलते ही मैंने अमेरिका जाने का फैसला किया'. जिसके बाद उन्हें पिटबुल, विल.आई.एम, फैरेल विलियम्स के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने जेजेड से भी मुलाकात की. बाद में एक्टिंग करियर को छोड़ने के फैसले पर उन्हें पछतावा भी हुआ. एक्ट्रेस ने कहा लेकिन जब म्यूजिक में काम नहीं बना तो वह फिर से एक्टिंग में वापसी की और 'क्वांटिको' में काम किया. जल्द ही एक्ट्रेस ‘सिटाडेल’ और ‘लव अगेन’ में नजर आएंगी.


इसे भी पढ़ें:  सोनम कपूर से लेकर सुहाना खान तक रेड कार्पेट पर सितारों का लगा मेला, यहां देखें तस्वीरें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.