निर्माता पहलाज निहलानी की मां का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
मशहूर निर्माता निर्देशक पहलाज निहलानी की मां का निधन हो गया. आज दोपहर 3:30 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
नई दिल्ली: मनोरंजन जगत से रविवार को एक दुखद खबर सामने आई है. बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक पहलाज निहलानी की मां का निधन हो गया है. आज दोपहर 3:30 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पहलाज निहलानी की मां का निधन हो गया है
पहलान निलहानी ने 80 और 90 के दशक में कई बेहतीरन फिल्में बनाई हैं, जिनमें 'शोला और शबनम', 'आंखें', 'आग ही आग' शामिल हैं. दिग्गज निर्माता निर्देशक पहलाज निहलानी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. पहलाज निहलानी के सिर से मां का साया उठ गया है.
पहलाज निहलानी ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं
इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी दुखी हो गए हैं. पहलाज निहलानी भी बीते महीनों से काफी बीमार चल रहे थे. उनका मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
2 साल तक सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष रहे पहलाज
पहलाज निहलानी जून महीनेमें ही डिस्चार्ज हुए थे. पहलाज निहलानी ने आखिरी बार गोविंदा की फिल्म 'रंगीला राजा' को प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा वह 19 जनवरी 2015 से 11 अगस्त 2017 तक सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं.
ये भी पढे़ं- 'क्राइम पेट्रोल' के निर्माता नहीं रह पाए सतर्क, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के राइटर ने लगा दिया चूना