Imtiaz Ali On Casting Couch: मशहूर फिल्मकार इम्तियाज अली अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर ही खबरों में रहते हैं. उन्होंने अपनी अलग कहानियों से दुनियाभर के सिनेप्रेमियों के दिलों में अपनी एक अलग और स्पेशल छवि बना ली है. हालांकि, इसके अलावा वह कई बार कुछ कह देता है कि सुर्खियों में आ जाते हैं. इस बार उन्होंने हाल ही में आयोजित हुए इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 (IFFI) में कास्टिंग काउच और इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि कास्टिंग काउच आपको करियर में आगे बढ़ने की गारंटी देता है. हालांकि, उनके बयान पर प्रोड्यूसर विंता नंदा भड़क पड़ी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इम्तियाज ने सुनाया करीना कपूर का किस्सा


इम्तियाज अली ने इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि अब वक्त बदल चुका है. उन्होंने कहा कि लड़कियां फिल्मों के सेट पर बहुत सुरक्षित महसूस करती हैं. इम्तियाज ने इस दौरान करीना कपूर का एक उदाहरण देते हुए अपनी बात समझाई. उन्होंने कहा, 'जब वी मेट' के सेट पर एक सीन के लिए लाइटमैन के लाइट्स सेट करनी थी, लेकिन इसी दौरान करीना ट्रेन के ऊपर वाले बर्थ पर लेटी हुई थीं. ऐसे में इम्तियाज ने एक्ट्रेस से कहा कि वो कुछ देर के लिए नीचे आ जाएं और जब लाइट सेट हो जाए तो फिर लेट जाना.


करीना को नहीं असहज महसूस


इम्तियाज ने बताया कि करीना ने उन्हें जवाब में कहा कि वो ऊपर ही लेटी हैं. लाइटमैन ऐसे ही लाइट सेट कर सकता है. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि करीना इस दौरान बिल्कुल भी असुरक्षित महसूस नहीं कर रही थीं और न ही वह किसी भी तरह से असहज हुईं. अब इम्तियाज अली का ये स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है. इस पर अब प्रोड्यूसर विंता ने नाराजगी जताते हुए जवाब दिया है.


इम्तियाज पर भड़कीं विंता


विंता ने इंस्टाग्राम पर इम्तियाज अली को टैग करते हुए एक पोस्ट में लिखा, 'करीना कपू सुरक्षित इसलिए महसूस करती हैं, क्योंकि उनके पास पहले ही उनके लिए सुविधाएं मौजूद हैं. और उन्हें (इम्तियाज) को यह पता होना चाहिए कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच किया जाता है. IFFI गोवा ने महिलाओं के बारे में होने के लिए इम्तियाज अली को चुना? सच को छिपाने के लिए ऐसा किया है? अगर उन जैसे आदमी इस तरह के विषय पर बोलने से बचते हैं तो, जिनके बारे में उन्हें कोई अनुभव ही नहीं है तो कोई भी यही मानेंगा कि बदलाव होने लगा है.'


कॉम्प्रोमाइज करने से नहीं मिलता रोल


वहीं, कास्टिंग काउच को लेकर इम्तियाज अली ने आगे यह भी कहा कि अगर कोई लड़की ना नहीं कह पाती तो जरूरी नहीं है कि करियर में सफल होने के उनके चांसेस बढ़ जाएंगे. या कॉम्प्रोमाइज करने से उन्हें किसी फिल्म में रोल मिल ही जाएगा.


ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी मामले में रेमो डिसूजा पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, यहां कर दिया गया ट्रांसफर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.