नई दिल्ली: 14 दिसंबर शनिवार की सुबह चंचलगुडा जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन अपने घर पहुंचे है. एक्टर ने अपने बच्चे और पत्नी स्नेहा रड्डे की लगे से लगाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अल्लू अपने घर में जाते हैं. उनका परिवार उनका स्वागत करता है. अर्जुन के बच्चे उसके पास दौड़ते हुए आते हैं. अल्लू अपने बच्चे को गले लगाते हुए दिखाई दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी को गले से लगाया 



अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी उनके पास थी. अर्जुन उनके पास गए और पत्नी को लगे से लगा लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान थिएटर में भगदड़ के मामले की वजह से एक्टर अल्लू अर्जुन शनिवार की सुबह चंचलुगडा सेंट्रल जेल से बाहर निकले. 


क्या है मामला 
शुक्रवार 13 दिसंबर की शाम को तेलंगाना हाई कोर्ट ने एक्टर को अंतरिम जमानत दे दी थी, वहीं इससे पहले निचली अदालत ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. जमानत आदेश लेट से प्राप्त होने की वजह से एक्टर को जेल में ही रात बितानी पड़ी. जेल से बाहर होने के बाद एक्टर गीता आर्ट्स कार्यालय पहुंचे. इसके बाद वह हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित आवास गए. 


अल्लू अर्जुन के वकील ने नाराजगी की जाहिर 
जेल से रिहाई में हुई देरी की वजह से अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने इस बात नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा- जमानत आदेश मिलने के बाद भी अभिनेता को हिरासत में रखा गया. रिहाई में देरी की गई. जबकि हाई कोर्ट ने आदेश में कहा था, उन्होंने तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. जेल आधिकारियों से इसका पाल नहीं किया गया. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. इस विषय पर मुद्दे पर आगे कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी.  


यह भी पढ़िएः जेल में कैसे कटी अल्लू अर्जुन की रात, सलाखों के पीछे रातभर भूखे रहे पुष्पा फेम स्टार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.