जेल में कैसे कटी अल्लू अर्जुन की रात, सलाखों के पीछे रातभर भूखे रहे पुष्पा फेम स्टार

Allu Arjun Released: ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 14, 2024, 09:56 AM IST
  • 'विशेष श्रेणी के कैदी' के तौर पर रखा गया
  • जेल में कैसे कटी अल्लू अर्जुन की रात
जेल में कैसे कटी अल्लू अर्जुन की रात, सलाखों के पीछे रातभर भूखे रहे पुष्पा फेम स्टार

नई दिल्लीः Allu Arjun Released: ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया. उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद अर्जुन को शुक्रवार रात जेल में ही बितानी पड़ी क्योंकि अधिकारियों को देर रात तक जमानत आदेश की प्रति नहीं मिली थी. 

रिहाई में देरी पर वकील ने जताई नाराजगी

अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने चंचलगुडा जेल के बाहर संवाददाताओं को बताया, 'उन्हें रिहा कर दिया गया है.' रेड्डी ने आरोप लगाया कि जेल अधिकारियों ने हाई कोर्ट के आदेश की प्रति मिलने के बावजूद अभिनेता को रिहा नहीं किया. 

कानूनी कदम उठाने की दी चेतावनी

रेड्डी ने कहा, 'आपको सरकार और विभाग से पूछना चाहिए कि उन्होंने आरोपी को रिहा क्यों नहीं किया. उच्च न्यायालय का आदेश बहुत स्पष्ट है. जैसे ही आपको (जेल अधिकारियों को) आदेश प्राप्त होता है, उन्हें तुरंत रिहा करना होता है. स्पष्ट आदेश के बावजूद उन्होंने रिहा नहीं किया, उन्हें जवाब देना होगा. यह एक अवैध हिरासत है. हम कानूनी कदम उठाएंगे.'

'विशेष श्रेणी के कैदी' के तौर पर रखा गया

उनके अनुसार अर्जुन को जेल में 'विशेष श्रेणी के कैदी' के तौर पर रखा गया था. अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि, उनके वकीलों ने उच्च न्यायालय का रुख किया और अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिल गई.

जेल में कैसे कटी अल्लू अर्जुन की रात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन को चंचलगुडा जेल में रखा गया. उनकी पहचान कैदी नंबर 7697 के रूप में थी. वह पूरी रात जेल में भूखे रहे और फर्श पर सोए. उनको मंजीरा बैरक के क्लास-1 कमरे में रखा गया था.

यह भी पढ़िएः Allu Arjun Arrested: कितने अमीर हैं अल्लू अर्जुन? पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले तेलुगु स्टार की नेट वर्थ जानें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़