नई दिल्ली: होली का त्योहार आम और खास हर तरह के लोगों की जिंदगी में बहुत महत्व रखता है. ऐसे में लोग कई दिन पहले से ही इस पर्व की तैयारियां करना शुरू कर देते हैं. वहीं फिल्मी हस्तियों के लिए भी यह दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हाल ही में छोटे पर्दे पर के लोकप्रिय धारावाहिक 'राधा कृष्ण' के लिए होली पर एक स्पेशल सीक्वेंस को फिल्माया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीक्वेंस के लिए बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर रेखा और चिन्नी प्रकाश को परियोजना में शामिल किया गया था और इसके लिए 1,000 किलोग्राम से अधिक रंगों का इस्तेमाल किया गया. इस शो में कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुमेध मुदगलकर का कहना है कि दर्शकों ने इस सीक्वेंस को काफी पसंद भी किया है.


ये भी पढ़ें- Holi Special: ये सितारे बनाएंगे आपकी होली खास, इनके साथ रंगने के लिए हो जाएं तैयार


अभिनेता ने बताया, "शो में होली का सीक्वेंस हमारे लिए हमेशा से स्पेशल रहा है. इस सीक्वेंस पर हमें अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. रेखा जी और चिन्नी प्रकाश सर के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा. काम बेहद सहजता के साथ सम्पन्न हुआ. यह शॉट कितना खूबसूरत है यह समझने में हमें काफी वक्त लगा."


ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने आलोचना पर कहीं बड़ी बात, सुनकर होंगे प्रेरित


सुमेध ने आगे कहा, "स्क्रीन पर देखने के बाद हमें इसका एहसास हुआ कि यह सीक्वेंस वाकई में आंखों के लिए एक ट्रीट जैसा है." अभिनेता ने शूट के दौरान कोरोना वायरस के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखने की भी बात कही. बता दें कि 'राधा कृष्ण' का प्रसारण स्टार भारत पर किया जाता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.