मुंबई: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर लोगों को मोटिवेट करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म द बिग बुल का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
फिल्म बिग बुल (The Big Bull) के नाम से फेमस स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता पर आधारित है. इससे पहले उनपर स्कैम 1992 (Scam 1992) बनाई जा चुकी है जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अब फिर से उसे पर्दे पर अलग पहचान दिलवाना हर स्टार के लिए चैलेंजिंग है.
ये भी पढ़ें-PM मोदी के साथ वायरल तस्वीर वाली लड़की है बांग्लादेश की बहुत बड़ी शख्सियत.
इसी पर फिल्म एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज का कहना है कि वह आलोचना को लेकर चिंतित नहीं होती हैं क्योंकि हर किसी को अपनी राय देने का हक है. अभिनेत्री की फिल्म द बिग बुल ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है जिसमें अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता का किरदार निभा रहे हैं.
यह फिल्म 1992 के घोटाले पर आधारित है. स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी बहुत चर्चित रही थी. हालांकि इलियाना का कहना है वे तुलना को लेकर चिंतित नहीं हैं. तुलना पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि हर किसी को राय देने का हक है.
इसलिए जब भी आपकी कोई फिल्म आती है तो ऐसा लगता है कि यह वैसा ही है जैसा हमने 10 साल पहले ऐसा कुछ देखा. लोग हमेशा अपनी राय देते हैं और आप सभी को पलटकर जबाव नहीं दे सकते. कुछ लोग इसे पसंद करेंगे और कुछ नहीं.
ये भी पढ़ें-कभी स्किन कलर तो कभी कपड़ों की वजह से ट्रोल होती रहती हैं अजय देवगन की बेटी Nysa Devgan.
फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर इलियाना ने कहा कि मैं इसे लेकर निराश नहीं थी. बल्कि यह बेहतर है क्योंकि इससे हम इसे बहुत ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकेंगे. मुझे खुद भी घर पर बैठकर फिल्में देखना पसंद है. इसलिए मुझे लगता है ऐसा करना और भी लोगों को पसंद होगा.
कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम पर रिलीज होगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.