फिल्मकार राजकुमार संतोषी को सुनाई गई जेल की सजा, इस मामले में पाए गए दोषी
राजकुमार संतोषी इस बार निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. उन्हें एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है. वहीं, कहा जा रहा है कि 2 महीने के बाद फिल्मकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
नई दिल्ली: मशहूर निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) अपनी फिल्मों के कारण तो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार वह एक विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में फिल्मकार को एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है. अब इस खबर से फिल्मी हस्तियां ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान हैं.
राजकुमार संतोषी इस केस में मिले दोषी
बता दें कि राजकुमार संतोषी साढ़े 22 लाख रुपये के चेक बाउंस केस में दोषी पाए गए हैं. इसी कारण उन्हें 1 साल की सजा सुनाई गई है. वरिष्ठ दीवानी न्यायधीश एन.एच. वासवेलिया की अदालत ने इस पर सुनवाई करते हुए कहा है कि अगर राजकुमार संतोषी अगले 2 महीने में इस रकम को नहीं चुका पाते उनकी सजा एक साल के लिए और बढ़ा दी जाएगी.
जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि राजकोट के अनिलभाई धनराजभाई जेठानी और राजकुमार संतोषी के बीच कुछ लेन-देन चल रहा था. फिल्मकार ने जेठानी को 5 लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया. इसके बाद जेठानी ने राजकुमार संतोषी को अपने वकील के जरिए नोटिस भिजवाया. यह मामला 2016 का है. जब चेक बाउंस की शिकायत राजकोर्ट की एक अदालत में दर्ज करवाई गई थी.
राजकुमार संतोषी ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राजकुमार संतोषी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें एक सेलेब्रिटी होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. क्योंकि किसी भी सेलेब्रिटी को टारगेट करना काफी आसान होता है. अब अगर उन्होंने 2 महीने के भीतर राशि का भुगतान नहीं किया तो उनकी मुश्किलें और बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें- Attack BO Collection Day 3: रविवार को भी 'अटैक' का रहा बुरा हाल, कमाए सिर्फ इतने करोड़
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.