नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) को अंबोली पुलिस ने आज यानी 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था. हालांकि, कई घंटों तक लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार एक्ट्रेस को रिहा कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राखी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाने वाला था, लेकिन मानवीय आधार पर उनकी गिरफ्तारी रोक दी गई और पुलिस ने एक्ट्रेस को रिहा कर दिया. अब पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ पति आदिल खान दुर्रानी भी नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rakhi Sawant के चेहरे पर दिखी परेशानी


पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते ही पैपराजी ने राखी को घेर लिया. यहां उनके  चेहरे पर परेशानी साफ देखने को मिल रही है. राखी ने इस दौरान हिजाब पहना है और वह बिल्कुल शांत हैं.



वहां, मौजूद पैपराजी ने उनसे काफी जानने की कोशिश की कि एक्ट्रेस ने क्या पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने पैपराजी के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर 'जय महाराष्ट्र' कहा और पति आदिल के साथ वहां से निकल गईं.


बीमार मां मिलने अस्पताल पहुंचीं राखी सावंत


खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि राखी ने पुलिस के साथ पूछताछ में पूरा सहयोग किया है. उन्होंने पुलिस को अपना मोबाइल फोन भी जांच के लिए सौंप दिया. उनके इसी व्यवहार को देखते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. अब पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से निकलने के बाद राखी सीधे हॉस्पिटल अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचीं. बता दें कि राखी की मां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और इस समय उनका इलाज चल रहा है.


शर्लिन की शिकायत पर गिरफ्तार हुई थीं राखी सावंत


गौरतलब है कि राखी को शर्लिन चोपड़ा की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था. शर्लिन ने राखी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस की कुछ आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो वायरल की हैं. गुरुवार को राखी की गिरफ्तारी पर शर्लिन ने खुद अपने ट्वीट में इसकी पुष्टि की थी. 


ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार बेटी संग कराया फोटोशूट, कैमरे में कैद हुए 'देसी गर्ल' के बोल्ड लुक्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.